चाकुलिया : चाकुलिया के सिमदी गांव निवासी मंटु महतो का घर पूजा के दिया से स्वाहा हो गया. आग से घर में रखे 20 हजार रुपये समेत हजारों के सामान जल कर राख हो गये. घटना रविवार शाम की है. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे.
Advertisement
चाकुलिया के सिमदी गांव की घटना
चाकुलिया : चाकुलिया के सिमदी गांव निवासी मंटु महतो का घर पूजा के दिया से स्वाहा हो गया. आग से घर में रखे 20 हजार रुपये समेत हजारों के सामान जल कर राख हो गये. घटना रविवार शाम की है. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. जानकारी के मुताबिक […]
जानकारी के मुताबिक शाम को मंटु महतो के घर में उसकी पत्नी अनिमा महतो ने दीपक जला कर पूजा की. दीपक घर में एक रैक पर रख दिया. इससे अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते फूस का घर धू-धू कर जलने लगा. घर जलते देख ग्रामीण जुट गये. एक कुआं में टुलु पंप लगा कर पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन घर नहीं बचा. इस आग से मंटु महतो के घर में रखे 20 हजार रुपये, दो क्विंटल चावल, कपड़े, बर्तन समेत सभी समान स्वाहा हो गये.
सूचना पाकर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष साहेब राम मांडी और गोपन परिहारी, ग्राम प्रधान कोकिल महतो, वार्ड मेंबर हरिश महतो, गुणाधर महतो, धीरेन महतो पहुंचे. झामुमो की ओर से प्रभावित परिवार को एक तिरपाल, वस्त्र, 20 किलो चावल और 500 रुपये दिये गये.
सांसद ने भेजवायी राहत सामग्री
सांसद विद्युत वरण महतो ने सूचना पाकर भाजपा कार्यकर्ताओं के हाथों प्रभावित परिवार के लिए एक हजार रुपये, तिरपाल और 20 किलो चावल भेजवाये. भाजपा कार्यकर्ता चंदन महतो, ननी गोपाल महतो, तापस महतो, ऋषि महतो ने प्रभावित परिवार को उक्त सामग्री प्रदान की.
मंटु महतो के घर में रखे 20 हजार रुपये भी जल कर राख
खुले आसमान के नीचे आ गये प्रभावित परिवार के सदस्य
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement