मेरीलैंड इंजीनियरिंग कॉलेज में स्टार्टअप कंपनी पर कार्यशाला, बोले जे रंजन
Advertisement
पढ़ाई संग कुछ करने का सपना देखें
मेरीलैंड इंजीनियरिंग कॉलेज में स्टार्टअप कंपनी पर कार्यशाला, बोले जे रंजन गालूडीह : गालूडीह से सटे चोड़िंदा स्थित मेरीलैंड इंजीनियरिंग कॉलेज (एमआइटीएम) सभागार में रविवार को स्टार्टअप पर एक दिवसीय कार्यशाला की गयी. इसमें मुख्य वक्ता अमेरिकी कंपनी इनटेलीवर के सीइओ सह संस्थापक एनआरआइ जे रंजन ने अपने विचार रखे. उन्होंने इंजीनियरिंग के शिक्षकों और […]
गालूडीह : गालूडीह से सटे चोड़िंदा स्थित मेरीलैंड इंजीनियरिंग कॉलेज (एमआइटीएम) सभागार में रविवार को स्टार्टअप पर एक दिवसीय कार्यशाला की गयी. इसमें मुख्य वक्ता अमेरिकी कंपनी इनटेलीवर के सीइओ सह संस्थापक एनआरआइ जे रंजन ने अपने विचार रखे. उन्होंने इंजीनियरिंग के शिक्षकों और विद्यार्थियों को बताया कि स्टार्टअप क्या है. कैसे आप आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में लोग आते हैं और बताते हैं. गांवों में यह बताने और समझाने के लिए मैरीलैंड इंजीनियरिंग कॉलेज ने अच्छी शुरुआत की है. यह सराहनीय है. उन्होंने बताया कि स्टार्टअप कंपनी में शुरुआती दौर में क्या कठिनाइयां आती है.
आर्थिक जुगाड़ कैसे किया जाता है. इसके बारे में बताया. उन्होंने कई उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को समझाया कि पढ़ते-पढ़ते अपने से कुछ करने की सोच और सपना जरूर देंखे. नये-नये अनुसंधान करें. आप जानेंगे, सीखेंगे तभी आगे बढ़ पायेंगे और दुनिया में आपकी पूछ बढ़ेगी. कार्यशाला में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार, चंदन उपाध्याय, संजय शर्मा, सेंकी अग्रवाल, प्रिती कुंडू, मो अकरण आदि उपस्थित थे.
अमेरिका की इनटेलीवर कंपनी के सीइओ एनआरआइ जे रंजन ने रखे अपने विचार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement