मुसाबनी में सांसद ने किया जलमीनार का उद्घाटन,बोले विधायक
Advertisement
बादिया-लाटिया में अब नहीं रहेगा जलसंकट
मुसाबनी में सांसद ने किया जलमीनार का उद्घाटन,बोले विधायक मुसाबनी : बादिया-लाटिया में हरि मंडप के समीप एचसीएल-आइसीसी की ओर से सीएसआर के तहत निर्मित जल मीनार का सांसद विद्युत वरण महतो ने रविवार को फीता काट कर उद्घाटन किया. दक्षिणी बादिया की मुखिया दुलारी मुर्मू ने नारियल फोड़ा. बादिया-लाटिया में कंपनी की ओर से […]
मुसाबनी : बादिया-लाटिया में हरि मंडप के समीप एचसीएल-आइसीसी की ओर से सीएसआर के तहत निर्मित जल मीनार का सांसद विद्युत वरण महतो ने रविवार को फीता काट कर उद्घाटन किया. दक्षिणी बादिया की मुखिया दुलारी मुर्मू ने नारियल फोड़ा. बादिया-लाटिया में कंपनी की ओर से सीएसआर के तहत पांच जल मीनार का निर्माण किया गया है. ग्रामीणों ने गांव की बिजली समस्या के समाधान की मांग की. सांसद ने अधीक्षण अभियंता से शीघ्र थ्री फेज लाइन देने व अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सांसद ने कहा की जल मीनार चालू होने से गांव में जल संकट दूर होगा.
उज्ज्वला योजना से गैस सिलिंडर बंटा:सांसद ने लाटिया हाटचाली में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 20 बीपीएल परिवार की महिलाओं के बीच गैंस सिलिंडर व चूल्हा का वितरण किया. केशरी इंडेन के प्रतिनिधि राजीव राय उपस्थित थे. सांसद ने कहा गैस से खाना बनाने से महिलाओं को धुंआ से परेशानी नहीं होगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा व पेड़ों की कटाई रूकेगी. उन्होंने नोटबंदी को साहसिक कदम बताया. इससे गरीबों के लिए कल्याणकारी योजना के लिए संसाधन की प्राप्ति होगी. इस अवसर पर बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव, प्रखंड अध्यक्ष भीम बहादुर लामा, संजय मोहंती, रूस्तम अंसारी आिद उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement