बहरागोड़ा : शिक्षकों पर गैर शैक्षणिक कार्य सौंपे जा रहे हैं. दायित्व थोपा जा रहा है. जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों को भी दायित्व सौंपा जाना चाहिए. सिर्फ स्कूल भवन का निर्माण करने से शिक्षा का विकास नहीं होगा, बल्कि शिक्षकों की भी बहाली करनी होगी. उक्त बातें शनिवार को बहरागोड़ा स्टेडियम में शनिवार को स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से आयोजित प्रखंड स्तरीय शिक्षक समागम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए विधायक कुणाल षाडंगी ने कही.
उन्होंने कहा कि शिक्षक -शिक्षिकाएं क्षेत्र में शैक्षणिक माहौल बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं. इस समागम के माध्यम से शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने बचपन को महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी गलत रास्ते पर जा रही है. यह दुर्भाग्य की बात है. श्री षाड़ंगी ने कहा कि युवा पीढ़ी को सही रास्ते पर लाने में शिक्षकों की भूमिका अहम है.इससे पहले उन्होंने शिक्षक समागम का उदघाटन दीप प्रज्जवलित और झंडा दिखा कर किया.