घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की बड़ाजुड़ी गांव के नोले सबर को शनिवार को डाइनमारी जंगल में लकड़ी चुनने के दौरान जंगली हाथी ने दौड़ाया. जंगली हाथी के भय से नोले भागने में तो सफल रहा. मगर दौड़ने के क्रम में वह सिर के बल गिर गया. इससे उसके सिर में गंभीर चोट पहुंची है. नोले को चोट लगने की सूचना पाकर भाजपा नेता अनिल भकत उसके घर पहुंचे. अनिल ने उसे इलाज कराने की अपील की. इलाज में हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया.
वहीं इस मामले में रेंजर सुशील कुमार वर्मा और वनपाल पवन सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन दोनों से संपर्क नहीं हो सका. कालचिती के मुखिया प्रतिनिधि मोसो सोरेन ने बताया कि हाथी तो जंगल में है. लेकिन इस क्षेत्र में कौन से जंगल में हाथी है. बताना मुश्किल है. बड़ाजुड़ी के पंसस ने बताया कि पता करते हैं कि नोले का प्राथमिक उपचार अभी तक हुआ है या नहीं.