डुमरिया : डुमरिया प्रखंड की कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की सातवीं की छात्रा सिगनो मुर्मू अजीब बीमारी से परेशान है. 12 दिसंबर की शाम को छात्रावास में उसकी दोनों आंखें बंद हो गयी. उसे मंगलवार को विद्यालय की शिक्षिका ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लायी. चिकित्सक ने डॉ सायबा सोरेन ने सिगनो का इलाज किया.
उसके रक्त की जांच करायी गयी. सिनगो अपने हाथ-पांव इधर-उधर घूमा रही है, लेकिन अपनी आंखें नहीं खोल रही है. सिगनो के पिता सुदर्शन मुर्मू भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. उन्होंने कहा कि बीते मार्च में भी सिगनो के साथ ऐसा हुआ था. उसे सीएचसी लाया गया था. यहां से इलाज के लिए उसे जमशेदपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया था. उसे दोबारा ऐसा हो रहा है. वह समझ नहीं पा रहे हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है.