27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने डीलर का घर घेरा

बहरागोड़ा : राशन की मांग पर ग्रामीणों ने सुक्रवार को चिंगड़ा पंचायत के कटुशोल गांव के डीलर राम रंजन दिगार के घर का घेराव किया. घेराव के बाद ग्रामीणों के बीच राशन वितरण किया गया. अर्जुनबेड़ा, ढिलाहारा, डोम बाहुटिया, भंडारशोल और कटुशोल गांव के कार्डधारियों ने बताया कि डीलर ने नवंबर का राशन नहीं दिया […]

बहरागोड़ा : राशन की मांग पर ग्रामीणों ने सुक्रवार को चिंगड़ा पंचायत के कटुशोल गांव के डीलर राम रंजन दिगार के घर का घेराव किया. घेराव के बाद ग्रामीणों के बीच राशन वितरण किया गया. अर्जुनबेड़ा, ढिलाहारा, डोम बाहुटिया, भंडारशोल और कटुशोल गांव के कार्डधारियों ने बताया कि डीलर ने नवंबर का राशन नहीं दिया है.
सितंबर का राशन बकाया है. लाभुकों को लगातार तीन दिनों से राशन के नाम पर घुमाया जा रहा है. लाभुकों ने कहा कि वे अपना काम-काज छोड़कर राशन लेने के लिए आते हैं. डीलर इ-पॉश मशीन खराब होने की बात कह कर वापस कर देता है.
सूचना पाकर मुखिया मंजू रानी मांडी पहुंची. ग्रामीणों की समस्या सुनी. मुखिया ने डीलर से कहा कि 10 बजे तक राशन का वितरण लाभुकों के बीच नहीं किया गया, तो वे ग्रामीणों के साथ एमओ कार्यालय का घेराव करेंगी. डीलर पर कार्रवाई करने की मांग की जायेगी. मुखिया ने कहा कि अगर इ-पॉश मशीन खराब है, तो रजिस्टर के माध्यम से लाभुकों के बीच अनाज का वितरण किया जाये.
बाद में ग्रामीणों के बीच इ-पॉश मशीन से राशन का वितरण किया गया. इस अवसर पर विश्वजीत घोष, तारापद महाकुड़, कालीपद महाकुड़, भागुनाथ हांसदा, भजोहरि सोरेन, निमाई सोरेन, वार्ड सदस्य नेहा रानी हेंब्रम, कान्हु हेंब्रम, श्रीनाथ पात्र, आनंद पात्र समेत पांच गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें