पटमदा. ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीअो ने की कार्रवाई
Advertisement
पत्थर माफियाअों के कब्जे से मुक्त हुआ आंगनबाड़ी केंद्र
पटमदा. ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीअो ने की कार्रवाई पत्थर खनन कर रहे मजदूरों ने पिछले तीन माह से कब्जा कर रखा था हुडुम्बील आंगनबाड़ी कैंप पटमदा : पत्थर माफियाअों द्वारा तीन माह से अवैध कब्जा कर रखे गये हुडुम्बील आंगनबाड़ी केंद्र को बुधवार को मुक्त करा दिया गया. इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा बीडीअो […]
पत्थर खनन कर रहे मजदूरों ने पिछले तीन माह से कब्जा कर रखा था हुडुम्बील आंगनबाड़ी कैंप
पटमदा : पत्थर माफियाअों द्वारा तीन माह से अवैध कब्जा कर रखे गये हुडुम्बील आंगनबाड़ी केंद्र को बुधवार को मुक्त करा दिया गया. इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा बीडीअो से शिकायत की गयी थी. जानकारी अनुसार ग्रामीणों की शिकायत पर बुधवार को पटमदा बीडीअो सचिदानंद महतो समेत कमलपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार, सीडीपीअो मोविस मुंडू दलबल के साथ हुडुम्बील आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे. इस दौरान बीडीअो ने आंगनबाड़ी केंद्र में रखे गये पत्थर माफियाअों के रखे खाने-पीने की सामग्री,
कपड़ा समेत अन्य सामानों को बाहर करवाया. मौके पर बीडीअो व थाना प्रभारी ने पाया कि आंगनबाड़ी केंद्र के आसपास बाहरी लोगों द्वारा पत्थर खनन का काम किया जा रहा है. इसमें स्थानीय नेताअों की भी संलिप्तता होने की बात सामने आयी है. बताया कि खनन काम खत्म होने के बाद उक्त केंद्र के परिसर में जेसीबी, हाइवा समेत अन्य खनन उपकरणों को रखते थे, जिससे बीडीअो व थाना प्रभारी ने मुक्त कराया गया.
अवैध खनन के खिलाफ होगी कार्रवाई : बीडीअो
हुडुम्बील आंगनबाड़ी केंद्र को अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंचे बीडीअो सच्चिदानंद महतो ने कहा कि अवैध तरीके से पत्थर खनन करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने ने कहा कि अांगनबाड़ी केंद्र के आसपास वृहद स्तर पर अवैध खनन का कार्य किया जा रहा है, जिस पर अंकुश लगाया जायेगा. श्री महतो ने बताया कि पत्थर व्यवसायी के खिलाफ धालभूम एसडीअो पत्र लिखा जायेगा.
आंगनबाड़ी केंद्र को मुक्त कराने पहुंचे बीडीअो, थाना प्रभारी व सीडीपीअो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement