पोटका : कोवाली स्थित पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में चहारदीवारी का निर्माण 14वें वित्त आयोग के तहत 2.93 लाख रुपये की लागत से कराया जायेगा. इसके निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को पंचायत की मुखिया सुचित्रा सरदार ने विधिवत रूप से किया. मौके पर मुखिया सुचित्रा सरदार ने कहा कि उन्होंने उक्त स्कूल में चहारदीवारी बनाने की
घोषणा 31 मार्च-2016 को की थी, जिसे आज पूरा कर दिया गया. चहारदीवारी बन जाने से स्कूल सुरक्षित हो जायेगा. उन्होंने पंचायत के विकास को लेकर कहा कि कोवाली का हर गांव आदर्श गांव बनेगा. इसके तहत गांवों में पीसीसी, सिंचाई नाला, चबूतरा निर्माण समेत अन्य विकास कार्य किये जायेंगे. इस अवसर पर झामुमो नेता हितेन सरदार, सरस्वती विद्या मंदिर के संरक्षक मनोज सिंहदेव, प्रधानाध्यापक आनंद चंद्र प्रधान, महादेव साहु, जयहरि सिंह मुंडा, जीतेन सिंहदेव, पिंटू गुप्ता, अरुण सरकार, दिलीप मंडल, छोटेलाल, महादेव साव आदि उपस्थित थे.