बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की पुरनापानी पंचायत के करकट्टा गांव निवासी बारसा हेंब्रम (27) की मौत रविवार को हो गयी. परिजनों ने बताया कि 40 दिन पहले उसे कुत्ते ने काट लिया था. वह डॉक्टर के पास ना जाकर महुली के एक ओझा से इलाज करवा रहा था. कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब हो रही थी. वह तीन दिसंबर को विक्षिप्त हो गया.
उसे बहरागोड़ा में एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए ले जाया गया. रविवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर विधायक कुणाल षाड़ंगी, मुखिया पानसरी हांसदा मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे. श्री षाड़ंगी ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की. विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि आप सभी अंधविश्वास से दूर रहें. मौके पर असित मिश्रा, बिंदु हांसदा, नारायण माइती आदि उपस्थित थे.