17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख पति पर रंगदारी मांगने की प्राथमिकी

बनियापुर : ब्लॉक प्रमुख पति द्वारा सीडीपीओ से प्रतिमाह बीस हजार रुपये रंगदारी की मांग पूरा करने से इंकार किये जाने पर हत्या करने की धमकी प्रमुख पति द्वारा सीडीपीओ के निजी मोबाइल पर दी गयी. धमकी से भयभीत सीडीपीओ ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा प्रमुख पति को नामजद करते हुए जान माल […]

बनियापुर : ब्लॉक प्रमुख पति द्वारा सीडीपीओ से प्रतिमाह बीस हजार रुपये रंगदारी की मांग पूरा करने से इंकार किये जाने पर हत्या करने की धमकी प्रमुख पति द्वारा सीडीपीओ के निजी मोबाइल पर दी गयी. धमकी से भयभीत सीडीपीओ ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा प्रमुख पति को नामजद करते हुए जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है.
दर्ज प्राथमिकी मे सीडीपीओ प्रभा रानी ने बताया है कि 30 नवम्बर की शाम चार बजे मेरे निजी मोबाइल नम्बर 9006508674 पर मोबाइल नम्बर 9546214263 से प्रमुख पति लुडु ओझा का फोन आया और मुझे काफी ही असंसदीय और अपमान जनक शब्दो का प्रयोग कर बात की गयी. दर्ज प्राथमिकी में सीडीपीओ ने पूर्व की घटना का जिक्र करते हुए बताया है कि पूर्व में प्रमुख पति की ओर से कार्यालय मे पहुंच विभागीय कार्य मे बाधा डाल असंसदीय और अपमानजनक शब्दो ंका प्रयोग करते हुए प्रतिमाह बीस हजार रूपये रंगदारी की मांग की गई. मांग पूरा करने मे असर्मथता जताने पर जान से मारने की धमकी दी गयी. सीडीपीओ ने आशंका जतायी है कि मुझ पर कभी भी जानलेवा हमला हो सकता है. सीडीपीओ ने बताया है कि भययुक्त माहौल मे अपने दायित्व का निर्वहन करने मे काफी परेशानी हो रही है.
वहीं दूसरी तरफ प्रमुख के पति लडु ओझा से बात की गयी तो उन्होने मामले को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि प्राथमिकी में जिस मोबाइल नंबर की चर्चा की गयी है, वह प्रमुख का निजी मोबाइल नंबर है. जिससे प्रमुख ने पदेन सदस्य होने के बावजूद बैठक की सूचना नही दिये जाने की बावत जानकारी मांगी थी. जिस पर सीडीपीओ आग बबूला हो प्राथमिकी दर्ज करा दी. उधर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने कहा कि अनुसंधान मे जुटी पुलिस दोनो मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाल जांच पड़ताल करेगी. जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें