बहरागोड़ा : विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. अस्पताल में रखी बाइक को देख कर भड़क उठे. विधायक ने कहा कि बैठने के जगह पर बाइक क्यों खड़ी है. इसे हटाया जाये. प्रसव केंद्र में धूल से भरा स्ट्रेचर देख भड़क गये. उन्होंने कहा लगता है स्ट्रेचर की छह माह से सफाई नहीं हुई है. इसके बाद दवा सूची में खाली जगह देखा. उन्होंने कर्मियों से कहा कि जो दवा सीएचसी में उपलब्ध हैं, सूची में लिखा जाये.
डॉक्टर की सूची में बुधवार को डॉ प्रिंस पिंगुआ के जगह डॉ आर एन तिवारी मरीजों को देख रहे थे. विधायक ने डॉ तिवारी से कहा कि आप को डॉ पिंगुआ की ओर से बिना चार्ज दिये आप ड्यूटी कर रहे हैं. डॉ तिवारी ने कहा कि हम एक दूसरे से एडजस्ट कर लेते हैं. विधायक ने कहा कि जिसका जिस दिन ड्यूटी है, वहीं करे. विधायक ने इसकी शिकायत सीएस डॉ झा से की. उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द सीएचसी का जायजा लेंगे. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विकास घोष, प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, जिप सदस्य ऐलिश मांडी, मुखिया रेवती नायक, ललित मांडी आदि उपस्थित थे.