28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोट बंदी से सब्जी बाजार में सन्नाटा, किसान हताश

पिछले वर्ष से इस बार कम हुई खेती गालूडीह : झारखंड-बंगाल सीमा से सटे घाटशिला प्रखंड की झाटीझरना पंचायत और बंगाल के बांदवान प्रखंड के जुगीडीह, कुचिया, पोचापानी, लुकापानी, आसनपानी आदि दर्जनों गांवों में रबी के मौसम में टमाटर की बड़े पैमाने पर खेती होती है. इस बार टमाटर निकलने लगा है. यहां से टमाटर […]

पिछले वर्ष से इस बार कम हुई खेती

गालूडीह : झारखंड-बंगाल सीमा से सटे घाटशिला प्रखंड की झाटीझरना पंचायत और बंगाल के बांदवान प्रखंड के जुगीडीह, कुचिया, पोचापानी, लुकापानी, आसनपानी आदि दर्जनों गांवों में रबी के मौसम में टमाटर की बड़े पैमाने पर खेती होती है. इस बार टमाटर निकलने लगा है. यहां से टमाटर पैकिंग होकर कोलकाता, शिल्दा, खड़गपुर, झाड़ग्राम और जमशेदपुर के सब्जी मंडी तक जाता है. इस बार नोटबंदी से किसान परेशान हैं. टमाटर की खेती करने वाले बंगाल के किसान भागीरथ महतो, बंकिम सिंह आदि किसानों ने कहा कि पिछले वर्ष टमाटर से काफी आमदनी हुई थी. बड़े पैमाने पर टमाटर की खेती की थी. इस बार टमाटर, गोभी,
मूली समेत अन्य सब्जी की खेती कम हुई है. नोटबंदी के कारण खुल्ला पैसा नहीं मिलने से काफी परेशानी का सामना ग्रामीण इलाकों में लोगों को करना पड़ रहा है. सब्जी मंडी के व्यापारी इस बार टमाटर समेत अन्य सब्जी लेने कम आ रहे हैं. किसानों ने बताया कि व्यापारियों का कहना है कि मार्केट में नगद पैसा नहीं है. किसानों से सब्जी खरीदने के बाद पैसा कहां से लायेंगे. कुछ दिनों तक और यही हाल रहा तो इस बार सब्जी का उचित दाम किसानों को नहीं मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें