चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के चतरोडोबा और सुनसुनिया गांव के विद्युतीकरण में आ रही बाधाएं दूर हो गयी हैं. इन गांवों में जल्द बिजली पहुंचाने का काम शुरू होगा. इसके लिए विद्युत विभाग ने दक्षिण पूर्व रेलवे के नाम 46 लाख रुपये का बैंक ड्राफ्ट बना दिया है. इसकी जानकारी सांसद विद्युत वरण महतो ने दी.
BREAKING NEWS
Advertisement
चतरोडोबा-सुनसुनिया में जल्द पहुंचेगी बिजली सेवा : सांसद
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के चतरोडोबा और सुनसुनिया गांव के विद्युतीकरण में आ रही बाधाएं दूर हो गयी हैं. इन गांवों में जल्द बिजली पहुंचाने का काम शुरू होगा. इसके लिए विद्युत विभाग ने दक्षिण पूर्व रेलवे के नाम 46 लाख रुपये का बैंक ड्राफ्ट बना दिया है. इसकी जानकारी सांसद विद्युत वरण महतो ने […]
सांसद ने बताया कि आजादी के बाद से दो रेलवे लाइन के बीच बसे चतरोडोबा और सुनसुनिया गांव के लोग बिजली से वंचित हैं. लगातार प्रयास के बाद इसकी मंजूरी मिली है, लेकिन रेलवे की ओर से बिजली का तार पार करने के लिए एक प्राक्कलन तैयार कर दिया गया था. विद्युत विभाग ने इसी क्रम में 46 लाख का ड्राफ्ट दक्षिण पूर्व रेलवे के नाम पर बनाया है. सांसद ने कहा कि वे लगातार इसे लेकर रेलवे के जीएम, डीआरएम और विद्युत विभाग के जीएम एवं अन्य पदाधिकारियों के संपर्क में रहे. सांसद ने बताया कि अभ शीघ्र इन दोनों गांव में बिजली पहुंच जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement