गुड़ाबांदा : 13 फरवरी 2010 को धालभूमगढ़ के बीडीओ पीके लायक के अपहरण समेत कई मामलों के आरोपी गुड़ाबांदा थानांतर्गत जियान गांव के स्कूल टोला निवासी नक्सली भुगलु सिंह के घर की कुर्की बुधवार को हुई. इसके लिए रांची की एक टीम पहुंची थी. उसकी देखरेख में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कुर्की हुई. पुलिस उसके घर के सभी सामान जब्त कर घर ध्वस्त कर दिया. पुलिस के मुताबिक भुगलु सिंह कान्हू मुंडा दस्ते का प्रमुख सदस्य है. कुर्की के दौरान भुगलु सिंह के माता,पिता, पत्नी और पुत्र गिड़गिड़ाते रहे. घर नहीं तोड़ने की गुहार लगाते रहे.
जानकारी के मुताबिक इस अभियान में एसपी (अभियान) प्रणव आनंद झा, मुसाबनी के डीएसपी अजीत कुमार बिमल, सीआरपीएफ के कमांडेंट कमलेश कुमार, मुसाबनी के इंस्पेक्टर मदन मोहन सिंह, थाना प्रभारी सुरेश लिंडा, गुड़ाबांदा
के थाना प्रभारी कुलदीप कुमार आदि शामिल थे. पुलिस ने उनके घर से धान, खटिया, बरतन, धान झड़ाई की मशीन समेत अन्य सामानों को जब्त कर लिया. पुलिस ने उसके घर को ध्वस्त कर दिया. विदित हो कि इसके पूर्व विगत दिनों इनामी नक्सली प्रमुख कान्हु मुंडा के घर की पुलिस ने कुर्की की थी. एसपी अभियान प्रणवा आनंद झा ने बताया कि भुगलु
सिंह कई मामलों का आरोपी है. वह काफी दिनों से फरार है. उसके खिलाफ कोर्ट से कुर्की जब्ती का आदेश पारित हुआ था. उसके आलोक में आज उसके घर की कुर्की की गयी.
रांची से आयी टीम भारी सुरक्षा व्यवस्था में पहुंची
माता-पिता, पत्नी व पुत्र गिड़गिड़ाता रहा, नहीं मानी पुलिस