घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि बहरागोड़ा और चाकुलिया में जूट उद्योग की स्थापना होगी. इसके लिए आयडा के सचिव और राजस्व विभाग की टीम दोनों प्रखंडों में भेजी गयी है. इन जगहों पर औद्योगिक भूमि की तलाश कर चिन्हित किया जायेगा. डीसी ने कहा कि मुसाबनी में खाली भूमि पर झारखंड इंडस्ट्रियल विकास ऑथोरिटी उद्योग स्थापित करेगा. यहां 148 एकड़ भूमि पर उद्योग की स्थापना के लिए जरूरत है. राज्य में औद्योगिक विकास प्राधिकरण को औद्योगिक भूमि की जरूरत है. इसके लिए जेयाडा भूमि की तलाश में जुटी है, ताकि भूमि मिलते ही जेयाडा को भूमि स्थानांतरित की जा सके.
Advertisement
बहरागोड़ा व चाकुलिया में जूट उद्योग की स्थापना होगी: डीसी
घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि बहरागोड़ा और चाकुलिया में जूट उद्योग की स्थापना होगी. इसके लिए आयडा के सचिव और राजस्व विभाग की टीम दोनों प्रखंडों में भेजी गयी है. इन जगहों पर औद्योगिक भूमि की तलाश कर चिन्हित किया जायेगा. डीसी ने […]
दिसंबर तक नये भवन में संचालित होगा अनुमंडल कार्यालय
डीसी ने संभावना जतायी कि दिसंबर 2016 तक अनुमंडल कार्यालय नये भवन में संचालित किया जा सकेगा. भवन के उदघाटन पर जोर दिया जा रहा है. डीसी ने कहा कि नये भवन में अनुमंडल कार्यालय के साथ-साथ एसडीपीओ कार्यालय, उप कोषागार और निबंधन कार्यालय संचालित होगा. इन कार्यालयों के इंटरनेट और फोन लगाने का काम जारी है. कार्यालयों के संचालन के लिए जो यूटिलिटी है. उसे लगाने का काम शुरू किया गया है.
कैंप कोर्ट में दो मामलों का निष्पादन: उपायुक्त ने बताया कि मंगलवार को आयोजित कैंप कोर्ट में 40 मामले आये थे. इनमें से दो मामलों का निष्पादन किया गया. टाटा स्टील के 13 मामलों में उपस्थिति दर्ज नहीं हुई. शेष मामलों में तारीख दी गयी.
बालू घाटों पर नजर रखने के लिए टास्क फोर्स : उपायुक्त ने कहा कि जिन बालू घाटों की नीलामी नहीं हुई है. उक्त बालू घाटों से बालू उठाव पर रोक लगाने के लिए अनुमंडल स्तर पर टास्क फोर्स का गठन होगा. गालूडीह सुवर्णरेखा नदी के किनारे स्थित बालू घाटों की नीलामी हुई है या नहीं. इसके देखना पड़ेगा. टास्क फोर्स का गठन कर बालू उठाव पर रोक लगाया जायेगा. डीसी ने कहा कि बालू घाटों की नीलामी के लिए प्रक्रिया तेज की जायेगी.
जूट उद्योग के लिए आयडा के सचिव और राजस्व विभाग की टीम बनायी गयी
उपायुक्त ने कैंप कोर्ट में दो मामलों का निष्पादन किया, 13 मामलों में उपस्थिति नहीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement