डुमरिया : डुमरिया की केंदुआ पंचायत के रांगामाटिया मुख्य सड़क से लांगो गांव तक और कुमड़ाशोल पंचायत के कुमड़ाशोल गांव के बाकुलचंदा गांव तक गुड़ाबांदा एक्शन प्लान से ग्रामीण कार्य विभाग के तहत सड़क और गार्डवाल का निर्माण किया जा रहा है. उक्त दोनों सड़कों में कार्यरत मजदूरों को सरकारी दर से मजदूरी नहीं दी जा रही है. इस संबंध में जिला कांग्रेस महासचिव सिरमा देवगम ने उपायुक्त को आवेदन सौंप कर निर्धारित मजदूरी भुगतान करने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि मजदूरों को 160-170 रुपये की दर से मजदूरी भुगतान किया जा रहा है. मजदूर जब इसका विरोध करते हैं, तो मुंशी मजदूरों को काम से हटाने की धमकी देता है. श्री देवगम ने कहा कि दोनों सड़क में गार्डवाल निर्माण कार्य घटिया किस्म का हो रहा है. सही तौर पर सीमेंट नहीं दी जा रही है. इस संबंध में डुमरिया के प्रभारी श्रम अधिकारी भोला प्रसाद ने कहा कि सरकार का निर्धारित दर पर मजदूरी भुगतान करना है. यदि ऐसा नहीं किया जा रहा है, तो जांच की जायेगी. इधर दोनों सड़कों का निर्माण कर रहे मुंशी से संपर्क नहीं होने से उनका पक्ष नहीं लिया जा सका.