बहरागोड़ा : बड़शोल थाना क्षेत्र के बहुलिया गांव निवासी उत्तम षंड का फूस के घर में बुधवार की शाम अचानक आग लग गयी. घटना में घर में रखे 15 हजार रुपये नकद, तीन क्विंटल धान, टीवी समेत दैनिक उपयोग के सभी समान राख हो गये. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. हालांकि आग लगने के कारण का पता नहीं चला है.
Advertisement
धान कटनी में गया था परिवार घर का सारा सामान हुआ राख
बहरागोड़ा : बड़शोल थाना क्षेत्र के बहुलिया गांव निवासी उत्तम षंड का फूस के घर में बुधवार की शाम अचानक आग लग गयी. घटना में घर में रखे 15 हजार रुपये नकद, तीन क्विंटल धान, टीवी समेत दैनिक उपयोग के सभी समान राख हो गये. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. हालांकि […]
उत्तम षंड ने बताया कि घर के सभी सदस्य धान कटनी के लिए खेत गये थे. घर में आग लगने की खबर पाकर वे सभी घर पहुंचे. घर जल रहा था. देखते-देखते सब कुछ जल कर राख हो गया. उन्होंने बताया कि उनके परिवार के पास तन के कपड़ों को छोड़ कुछ नहीं बचा है. घटना की सूचना पाकर मुखिया तपन मुंडा प्रभावित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने प्रभावित परिवार को सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement