मुसाबनी : बैंक ऑफ इंडिया शाखा में बुधवार को रुपये लेन-देन करने के लिए लाइन में खड़े लोगों की एक लावारिस बैग ने परेशानी बढ़ा दी. बैंक में भीड़ नियंत्रित करने के लिए तैनात पुलिस ने थाना को इसकी सूचना दी.
लाइन में लगे लोग बैग में 500 और 1000 हजार के नगदी होने की चर्चा कर रहे थे. पुलिस आयी और बैग लेकर थाना चली गयी. बैग की जांच करने पर दो सेट पुरानी पुलिस की वर्दी मिली. जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ का सिपाही उक्त बैग को लाइन में रख कर बस स्टैंड चला गया और सो गया. डीएसपी अजीत कुमार विमल ने बताया कि बैग थाना में रखा हुआ है. बैग लाइन में छोड़ने वाले की तलाश जारी है.