सीएमडी से वार्ता कर निकलते श्रमिक संगठन के लोग.
जादूगोड़ा : यूसिल के मजदूरों को नये वेतन समझौता के आधार पर वेतन का भुगतान इस माह के अंत तक किया जा सकता है. यह जानकारी श्रमिक संगठन यूनियन जादूगोड़ा लेबर यूनियन के महामंत्री सिंगो चाकी, यूरेनियम कामगार यूनियन के महामंत्री राजाराम सिंह और सिंहभूम यूरेनियम मजदूर यूनियन के महामंत्री रमेश माझी ने दी.
यूनियन नेताओं ने बताया कि मामले को लेकर बुधवार को यूसिल के सीएमडी डॉ सीके आसनानी से वार्ता की गयी. इसमें सीएमडी ने वेतन समझौता के बारे में बताया कि परमाणु ऊर्जा विभाग से स्वीकृति मिल गया है और फाइल प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंच गया है. यहां से जैसे ही स्वीकृति मिलेगी, वैसे ही नये वेतन समझौता के आधार पर मजदूरों के बीच वेतन भुगतान कर दिया जायेगा. इस काम के लिए लगभग 15 दिन का समय लगेगा. जादूगोड़ा के बंद पड़े माइंस के बारे में सीएमडी ने श्रमिक संगठनों को आश्वासन दिया है
कि माइंस खुलने की प्रक्रिया में तेजी आयी है. वह भी एक माह के अंदर खुलने की संभावना है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि क्षेत्र में छोटे-छोटे माइंस भी जल्द खुलने की संभावना है. सीएमडी ने बताया कि माइंस के बारे में संयुक्त परिषद में बैठक आयोजित की जायेगी. जिसमें अन्य छोटी-छोटी समस्या पर भी चर्चा की जायेगी.