28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज के अभाव में मलेरिया पीड़ित सबर बच्चे की मौत

डुमरिया : डुमरिया प्रखंड की आस्ताकोवाली पंचायत के चिंगड़ा गांव के बीरगोड़ा टोला की रूपा सबर के दो वर्षीय पुत्र प्रकाश सबर की मौत शनिवार को उचित इलाज के अभाव में हो गयी. वह विगत सात दिनों से मलेरिया से पीड़ित था. उसका इलाज एक ग्रामीण चिकित्सक कर रहा था. मृत अवस्था में उसे डुमरिया […]

डुमरिया : डुमरिया प्रखंड की आस्ताकोवाली पंचायत के चिंगड़ा गांव के बीरगोड़ा टोला की रूपा सबर के दो वर्षीय पुत्र प्रकाश सबर की मौत शनिवार को उचित इलाज के अभाव में हो गयी. वह विगत सात दिनों से मलेरिया से पीड़ित था. उसका इलाज एक ग्रामीण चिकित्सक कर रहा था. मृत अवस्था में उसे डुमरिया सीएचसी लाया गया था.

यहां चिकित्सक डॉ विनय तिवारी और डॉ कल्याण महतो ने जांच की तो वह मृत मिला. चिकित्सकों ने बताया कि बीरगोड़ा टोला में शनिवार को एमपीडब्ल्यू कार्यकर्ता मलेरिया की जांच करने गये थे. जांच करने के दौरान प्रकाश सबर में मलेरिया के लक्षण मिले थे. उसे सीएचसी लाने के लिए एंबुलेंश भेजा गया. परंतु सीएचसी पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गयी. उसके शव को सीएचसी के वाहन से घर भेजा गया.

प्रकाश की मां रूपा सबर ने बताया कि वह गरीब है. पैसे के अभाव में वह अपने पुत्र का इलाज नहीं करवा पायी. उसने बताया कि वह धान कटनी का काम करती है. शनिवार को वह अपने पुत्र को लेकर धान काटने गयी थी. वहां उसे खींचनी शुरू हुई तो वह उसे घर ले आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें