17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी. बैंक खुलते ही नोट बदलने के लिए लग रही है लंबी कतारें

पीएनबी में नोट एक्सचेंज के लिए 60 लोग वेटिंग मे घाटशिला : 500 और 1000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध के बाद बैंकों की शाखाओं में नोट बदलने के लिए तीसरे दिन भी लोगों की लंबी कतार लगी रही. कई बैंकों में नोट बदलने के कारण बैंकों में रुपये खत्म हो गये. एटीएम में पैसे […]

पीएनबी में नोट एक्सचेंज के लिए 60 लोग वेटिंग मे

घाटशिला : 500 और 1000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध के बाद बैंकों की शाखाओं में नोट बदलने के लिए तीसरे दिन भी लोगों की लंबी कतार लगी रही. कई बैंकों में नोट बदलने के कारण बैंकों में रुपये खत्म हो गये. एटीएम में पैसे नहीं रहने के कारण बंद पड़े हैं. दूसरी तरफ पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में 500 और 1000 रुपये के नोट एक्सचेंज करने के लिए 17 और 18 नवंबर तक के लिए लोगों ने फॉर्मेट भर कर जमा किया है. बैंक शाखा प्रबंधक अशोक कुमार पातर ने बताया कि बैंक खुलते ही नोट एक्सजेंच करने के लिए लोगों का हुजूम लगता है. जिसकेे कारण बैंक की करेंसी समाप्त हो गयी है.
श्री पातर ने कहा कि 17 नवंबर के लिए 60 लोगों ने नोट एक्सजेंच करने के लिए फॉर्मेंट भर कर जमा किया है. वहीं 18 नवंबर के लिए अब तक दो लोगों ने फॉर्मेट भरा है. उन्होंने बताया कि सोमवार को बैंक में छुट्टी है. शनिवार की शाम चार बजे ही पीएनबी शाखा में करेंसी समाप्त हो गयी. इसके कारण इस शाखा में भी नोटों का एक्सचेंज का काम बंद करना पड़ा. शाखा प्रबंधक ने कहा कि चेक पर एक सप्ताह में 10 हजार से अधिक की निकासी की जा सकती है. घाटशिला और मऊभंडार की अन्य बैंकों की शाखाओं में भी पुरूष और महिलाओं की लंबी कतार लगी रही. इधर, बैंकों में लोगों को नोट बदलने के लिए आधार नंबर और मतदाता नंबर देना पड़ रहा है. एक बार अगर किसी व्यक्ति ने किसी बैंक की शाखा से नोट बदला है तो उसे दोबारा किसी भी बैंक की शाखा से नोट बदलने में दिक्कत हो रही है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया , मऊभंडार एसबीआइ शाखा में नोट बदलने और जमा करने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी रही.
बहरागोड़ा के एसबीआइ के बाहर लगी नोट एक्सचेंज करने के िलए लोगों की लाइन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें