वार्ड मेंबरों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा, कहा
बीडीओ से बात करते वार्ड मेंबर
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की विभिन्न पंचायतों के उप मुखिया और वार्ड मेंबरों ने बुधवार को बीडीओ ललित प्रसाद सिंह को सात सूत्री ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा है कि जिला स्तर व प्रखंड स्तर पर आयोजित बैठकों में उनकी अनदेखी की जाती है. पंचायत सचिव की ओर से पंचायत की बैठकों में उन्हें नहीं बुलाया जाता है. पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव की ओर से मनमानी ढंग से कार्यकारिणी की बैठक की जाती है. कार्यकारिणी बैठकों में भी उनकी अनदेखी की जाती है.
पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव उन्हें पंचायत फंड की सही जानकारी नहीं देते हैं. पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी होनी चाहिए. पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव की ओर से उप मुखिया और वार्ड मेंबरों को सूचना दिये बगैर ग्राम सभा आयोजित की जाती है. योजनाओं का शिलान्यास किया जाता है. उप मुखिया और वार्ड मेंबरों ने बीडीओ से उनकी मांगों पर उचित निर्णय लेने की मांग की. इस अवसर पर उप मुखिया जगदीश राय, अजित कुमार देहरी, अंजली प्रधान, सुकांती पात्र समेत अन्य उपस्थित थे.