Advertisement
थाना पहुंचे सभी दलों के नेता दोषियों पर कार्रवाई की मांग
नेताओं ने दुकान जलाने की घटना पर विरोध जताया मुसाबनी. मुसाबनी थाना क्षेत्र में एक माह से सड़क किनारे की छोटी-छोटी दुकानें जलाने की घटनाओं के विरोध में सोमवार को सभी दलों के नेता मुसाबनी थाना पहुंचे. विधायक लक्ष्मण टुडू समेत अन्य दलों के नेताओं ने थाना प्रभारी हंसे उरांव से घटनाओं पर अंकुश लगाने […]
नेताओं ने दुकान जलाने की घटना पर विरोध जताया
मुसाबनी. मुसाबनी थाना क्षेत्र में एक माह से सड़क किनारे की छोटी-छोटी दुकानें जलाने की घटनाओं के विरोध में सोमवार को सभी दलों के नेता मुसाबनी थाना पहुंचे. विधायक लक्ष्मण टुडू समेत अन्य दलों के नेताओं ने थाना प्रभारी हंसे उरांव से घटनाओं पर अंकुश लगाने और दोषी को चिन्हित कर तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की. नेताओं ने कहा कि लगातार हो रही घटनाओं से गरीबों की रोजी-रोटी प्रभावित हो रही है. थाना प्रभारी ने भी दोषियों को पकड़ने के लिए पुलिस गश्ती तेज करने की बात कही.
प्रशासन से मदद दिलायेंगे : विधायक : विधायक ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि गरीबों को उजाड़ने वालों को नहीं बक्शा जायेगा. उन्होंने क्षतिग्रस्त दुकानदारों को प्रशासन से मदद का भरोसा दिया. इस मौके पर जिप सदस्य बाघराय मार्डी, सुभाष चंद्र सरदार, बेनाशोल पंचायत की मुखिया सुकुरमनी हेंब्रम, सुरदा की मुखिया शांति हांसदा, ग्राम प्रधान गौरव किस्कू, मेढ़िया के ग्राम प्रधान विक्रम हांसदा, झामुमो नेता कान्हू सामंत, गौरांग माहली, सोमाय सोरेन, रवींद्र नाथ मार्डी, अशोक दास, कांग्रेस नेता शमशेर खान, बबलू सिंह, भाजपा मंडलध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती, भाजपा नेता दशरथ सिंह, विष्णु रजक, सूरज लामा, उप मुखिया बादल लामा, नसीम बक्श समेत कई लोग थाना पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement