गालूडीह : गालूडीह रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग में लगे गेट (फाटक) को मंगलवार दोपहर 1: 35 बजे गिट्टी लदा एक डंपर संख्या ओआर 04इ/1781 ने तोड़ दिया. इससे रेल दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गयी.
जब घटना घटी, तब गेट मेन मोइन खान डियूटी पर थे. डाउन लाइन से मालगाड़ी आ रही थी. सूचना स्टेशन से मिलने पर गेट मेन गेट बंद करने के लिए सायरन बजाते हुए गेट बंद कर रहा था. इस क्रम में एक डंपर घुस गया. तब तक गेट बंद हो चुका था. डंपर ट्रैक के बीचो-बीच था.
आनन-फानन में ट्रेन देख कर डंपर चालक दूसरे छोर के फाटक को तोड़ते हुए फरार हो गया. रेलवे क्रॉसिंग टूटने पर गेट मेन मोइन खान ने इसकी सूचना गालूडीह स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर को दी.
सूचना मिलने पर स्टेशन मास्टर ने डाउन लाइन में मालगाड़ी को गालूडीह स्टेशन पर ही रोक दिया, जबकि अप लाइन में राखा माइंस में ट्रेन खड़ी रही. इस दुर्घटना से घंटों अप और डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन बंद रहा.
गेट मैन ने बताया कि डंपर चालक तो वाहन लेकर भाग गया, परंतु उसका नंबर स्टेशन मास्टर को दे दिया गया है. रेल प्रशासन कार्रवाई करेगा. गेट टूटने के बाद कुछ देकर तक चेन बांध कर गेट पर वाहनों को रोका गया. बाद में तकनीशियन पहुंचे तो टूटे रेलवे क्रॉसिंग को दुरुस्त किया गया.