घाटशिला : घाटशिला के राजस्टेट स्थित उर्मिला प्रसाद सार्वजनिन छठ घाट और मऊभंडार अरुणोदय छठ घाट की सफाई शुरू हो गयी है. उर्मिला प्रसाद छठ घाट की सफाई में बुधवार को कमेटी के वीरेंद्र प्रसाद, रवींद्र नाथ सिन्हा, गोपेश पांडे, ब्रज किशोर प्रसाद, शिव कुमार, आशीष कुमार, कोका सिंहदेव, बांका सिंहदेव और आयुष कुमार जुटे हैं.
श्री प्रसाद ने बताया कि घाट तक जाने के लिए मिट्टी समतल की जा रही है. कमेटी के सदस्य घाट को समतल बनाने में जुटे हैं, ताकि छठ व्रतियों को घाट तक जाने में कोई परेशानी नहीं हो. दूसरी तरफ मऊभंडार सुवर्णरेखा नदी स्थित अरुणोदय की ओर से छठ की सफाई की जा रही है. छठ घाट की सफाई में संयोजक रामेश्वर राय, अध्यक्ष श्रवण कुमार झा, विंध्याचल पांडे, एनके राय, अनिल गुप्ता, जगत नारायण, महासचिव नवल सिंह, संयुक्त सचिव हरेश्वर सिंह, प्रकाश जायसवाल, संगठन सचिव विमलेश कुमार, कोषाध्यक्ष संजय कुमार जुटे हैं.