चाकुलिया : चाकुलिया के केंदाडांगरी गांव में नेताजी यूथ स्पोर्टिंग क्लब के काली पूजा पंडाल में बुधवार की शाम विधायक कुणाल षाड़ंगी ने पूजा-अर्चना की. कमेटी के संरक्षक सरोज महापात्रा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विधायक ने कहा कि हम सभी एक परिवार की तरह हैं. मां काली की पूजा और मेला आपसी एकता का प्रतिक है.
कमेटी ने विधायक को सम्मानित किया. ग्राम प्रधान सह पूजा कमेटी के सदस्य देवदत्त माइती ने विधायक को शॉल ओढ़ा कर विधायक को सम्मानित किया. इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीनाथ मुर्मू, जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, आदित्य प्रधान, निर्मल दूबे, नगेंद्र नाथ मुर्मू, श्याम मांडी, गोपन परिहारी, शंभू नाथ मल्लिक, शतदल महतो, साधन मल्लिक, कमेटी के सुखेन दास, राजीव महापात्रा समेत अन्य उपस्थित थे.