घाटशिला : पूर्व जिला परिषद सदस्य राजू कर्मकार ने हाथी के हमले में घायल बासाडेरा के पवन सिंह को मंगलवार को ट्राई साइकिल दिलायी. इस मामले में सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के समक्ष प्रस्ताव रखा था. प्रभारी सीडीपीओ ने कहा कि बाल विकास परियोजना कार्यालय में ट्राई साइकिल नहीं है. इस मामले में श्री कर्मकार, राजाबासा के अशोक महतो,
हेंदलजुड़ी के धनंजय सबर ने प्रखंड और कल्याण विभाग के कर्मचारी से संपर्क साधा और प्रस्ताव रखा कि बासाडेरा के पवन सिंह व राजाबासा के सुकदा मुर्मू को ट्राई साइकिल की जरूरत है. कर्मचारियों ने गोदाम में वर्षों से पड़ी जंग लगी ट्राई साइकिल उपलब्ध करायी. कर्मचारी ने पवन सिंह से कहा कि अगर वे ट्राई साइकिल की मरम्मत करा सकते हैं,
तो उन्हें ट्राई साइकिल उपलब्ध करायी जायेगी. श्री कर्मकार समेत अन्य दलों के नेताओं ने आश्वासन दिया कि ट्राई साइकिल उपलब्ध करा दी जाये. ट्राई साइकिल में टायर और टयूब और रिंग लगाने में जो भी खर्च आयेगा. इसे राजनीतिक दलों के नेता अपने स्तर से वहन करेंगे. ज्ञात हो कि घाटशिला प्रखंड परिसर स्थित कल्याण विभाग के गोदाम में जंग लगने से खराब हो रही ट्राई साइकिल से संबंधित समाचार 18 अक्तूबर को प्रकाशित किया था. इस समाचार के छपने के एक सप्ताह बाद विभाग और विभिन्न दलों के नेताओं की नींद खुली.