30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला भाजपा मंडल कार्यकारिणी की बैठक

घाटशिला : घाटशिला के मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में मंगलवार को भाजपा मंडल कार्यकारिणी की बैठक मंडल अध्यक्ष विजय पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इसके पूर्व अतिथियों ने जनसंघ के संस्थापक पंडित दीन दयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. बैठक में जिला प्रभारी हिमांशु मिश्रा ने कहा […]

घाटशिला : घाटशिला के मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में मंगलवार को भाजपा मंडल कार्यकारिणी की बैठक मंडल अध्यक्ष विजय पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इसके पूर्व अतिथियों ने जनसंघ के संस्थापक पंडित दीन दयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. बैठक में जिला प्रभारी हिमांशु मिश्रा ने कहा कि दीपावली में चाइनीज लाइट का बहिष्कार कर मिट्टी के दीये का उपयोग करें. बैठक को मंडल अध्यक्ष विजय पांडेय, शिव रतन अग्रवाल, गुरु चरण रजवाड़ ने भी संबोधित किया. बैठक का संचालन सत्य नारायण पुष्टि ने किया. धन्यवाद ज्ञापन माना कुंडू ने किया.

इस मौके पर मुसाबनी मंडल अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती, पंचायत समिति सदस्य माला डे, जगन्नाथ कालिंदी, अब्दुल करीम अंसारी, फूपा बारी, दारा, मधु अग्रवाल, उमेश दास, केशव अग्रवाल, दीपक कुंडू, संजय नंदी, बलवीर अग्रवाल, संजय मिश्रा समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे.

कुछ कार्यकर्ताओं ने किया विरोध : दूसरी ओर धर्मशाला में भाजपा मंडल कार्यकारिणी की बैठक का कुछ कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. वे बैठक में शामिल नहीं हुए. विरोधी कार्यकर्ताओं का कहना था कि बैठक गांव में होनी चाहिए थी. मंडल अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी के आदेश पर जिला में बैठक होती है. जिला कार्यकारिणी के आदेश से प्रखंड में बैठक आयोजित होनी थी. पावड़ा शहरी पंचायत होने के कारण बैठक धर्मशाला में हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें