23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा से ही होगा गांव का विकास : अाराधना पटनायक

डुमरिया. लखाइडीह गांव में आवासीय विद्यालय का उदघाटन 100 बेड वाले आवासीय विद्यालय भवन की शुरुआत शिक्षा सचिव ने 100 बच्चों का विद्यालय में नामांकन किया पूरे राज्य में सात आवासीय विद्यालय की हुई शुरुआत डुमरिया : डुमरिया की खैरबनी पंचायत अंतर्गत पहाड़ों पर बसे बीहड़ गांव लखाइडीह में मंगलवार को राज्य की शिक्षा सचिव […]

डुमरिया. लखाइडीह गांव में आवासीय विद्यालय का उदघाटन

100 बेड वाले आवासीय विद्यालय भवन की शुरुआत
शिक्षा सचिव ने 100 बच्चों का विद्यालय में नामांकन किया
पूरे राज्य में सात आवासीय विद्यालय की हुई शुरुआत
डुमरिया : डुमरिया की खैरबनी पंचायत अंतर्गत पहाड़ों पर बसे बीहड़ गांव लखाइडीह में मंगलवार को राज्य की शिक्षा सचिव अाराधना पटनायक ने 100 बेड वाले आवासीय विद्यालय भवन का उदघाटन फीता काट और नारियल फोड़ कर किया. मौके पर समारोह में शिक्षा सचिव ने कहा कि शिक्षा विकास की रीढ़ होती है. ग्रामीण जब तक शिक्षा का महत्व नहीं समझेंगे, उनका विकास नहीं होगा. सरकार सुविधा दे रही है, बच्चे इसका लाभ उठायें. उन्होंने कहा कि पांच से 18 साल तक के सभी बच्चों को स्कूल में रहना चाहिए.
इसके लिए अभिभावकों को जागरूक होना होगा. उन्होंने कहा कि वे विगत साल इस गांव में आयी थी. उन्होंने देखा था कि दूर दराज के बच्चे आना जाना कर यहां पढ़ने आते हैं. विशेष प्रयास से शिक्षा विभाग से एक आवासीय विद्यालय संचालित किया गया. सर्व शिक्षा अभियान के तहत यहां विद्यालय स्वीकृत हुआ है. इसके तहत पूरे राज्य में सात आवासीय विद्यालय संचालिय किये गये. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वे यहां आकर बच्चों से मिलें, ताकि बच्चों को महसूस ना हो कि वे परिवार से दूर हैं.
शपथ लें एक भी बच्चा स्कूल से वंचित न रहे : उन्होंने स्कूल परिसर में आयोजित विशेष ग्राम सभा में भाग लिया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण गांव की समस्या का समाधान खुद निकालें. ग्रामसभा में शपथ लें कि एक भी बच्चे विद्यालय से वंचित नहीं होंगे. उन्होंने बच्चों से कहा कि स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए साफ-सफाई जरूरी है.
मौके पर उन्होंने 100 बच्चों का आवासीय विद्यालय में नामांकन किया. बच्चों को स्कूल बैग दिया. स्कूली बच्चों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. इस अवसर पर डीइओ राज कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह, घाटशिला के एसडीओ संतोष कुमार गर्ग, बीडीओ मृत्युंजय कुमार, प्रभारी बीइइओ बैकुंठ मंहतो, मुखिया मली सरदार, ग्राम प्रधान कान्हु राम टुडू, वासुदेव सोरेन, केके मिश्रा, पूर्ण चंद्र नायक, विद्यालय के शिक्षक सुमंत साव, बुढान टुडू, भागात माझी, मदन मोहन महतो, धनंजय नायक, अजित सरदार, श्रीकांत मुर्मू, रमाइ हो समेत ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें