गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के महुलिया मारवाड़ी हिंदी मध्य विद्यालय के प्रभारी एचएम कासू मुर्मू को जिला शिक्षा अधीक्षक के आदेश पर बीइइओ बैद्यनाथ प्रधान ने निलंबित कर दिया है. बीइइओ के अनुसार अगस्त में इस स्कूल में मध्याह्न भोजन के करीब सात क्विंटल चावल काफी दिनों तक रखे-रखे सड़ गया था.
ग्राशिस और प्रबंधन समिति की शिकायत पर शिक्षा विभाग की एक टीम ने मामले के उजागर के बाद जांच की थी. जांच में एमडीएम के चावल के सड़ने की बात सच साबित हुई थी. शोकॉज जारी कर प्रभारी एचएम से कारण पूछा गया था और चावल की कीमत विभाग के पास जमा करने का निर्देश दिया गया था. इसकी रिपोर्ट जिला को भेजी गयी थी. जिला के आदेश पर अब प्रभारी एचएम कासू मुर्मू को निलंबित किया गया. इस स्कूल में जल्द ही किसी शिक्षकों को प्रभारी एचएम बनाया जायेगा.