चाकुलिया : चंदनपुर गांव से सटी सुवर्णरेखा नदी से रोजाना बड़े वाहनों पर बालू उठाव किया जा रहा है. ग्रामीणों ने कई बार बालू घाट संचालक से गांव में बड़े वाहनों के प्रवेश नहीं कराने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि इस मुद्दे पर ग्रामीण और कुछ बालू माफिया में कई बार बकझक हुई, लेकिन गांव में बड़े वाहनों का प्रवेश नहीं रुका.
चालक तेज गति से वाहन ले जाते हैं. ग्रामीणों ने मांग की थी कि बालू लदे वाहनों पर तिरपाल बांधा जाये. ऐसा नहीं किया जा रहा है. इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. गुरुवार को ट्रेलर की चपेट में आकर गांव के बिस्टु मुर्मू की मौत हो गयी. इसका जिम्मेदार कौन है. उसकी मौत से ग्रामीणों में घाट संचालक के प्रति आक्रोश है. ग्रामीणों ने कहा कि आज से गांव में बड़े वाहनों को प्रवेश नहीं करने देंगे. दुर्घटना के बाद घाट संचालक के कर्मी भी कार्यालय में ताला बंद कर ग्रामीणों के भय से भाग गये हैं.