28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहरागोड़ा क्षेत्र में "1.8 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत

जिला अनाबद्ध योजना की राशि से निकला है टेंडर चाकुलिया : जिला अनाबद्ध योजना की राशि से विधायक कुणाल षाड़ंगी की अनुशंसा पर बहरागोड़ा विधानसभा में लगभग 1.8 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की स्वीकृति मिली है. इसका टेंडर भी निकल चुका है. विधायक की अनुशंसा पर बहरागोड़ा कॉलेज के गुड़ाबांदा के विद्यार्थियों के लिए […]

जिला अनाबद्ध योजना की राशि से निकला है टेंडर

चाकुलिया : जिला अनाबद्ध योजना की राशि से विधायक कुणाल षाड़ंगी की अनुशंसा पर बहरागोड़ा विधानसभा में लगभग 1.8 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की स्वीकृति मिली है. इसका टेंडर भी निकल चुका है. विधायक की अनुशंसा पर बहरागोड़ा कॉलेज के गुड़ाबांदा के विद्यार्थियों के लिए एक बस (18 लाख), बहरागोड़ा के जय प्रकाश नारायण सामुदायिक भवन के पूर्ण जीर्णोद्वार (12 लाख), चाकुलिया के जमुआ पंचायत के जमुआ गांव में पेयजल के लिए सोलर डीप बोरिंग ( लगभग 10 लाख), मालकुंडी पंचायत के कांटाबनी में डीप बोरिंग, सरडीहा के दक्षिणाशोल में डीप बोरिंग, कुचियाशोली के सालकागड़िया में डीप बोरिंग,
श्यामसुंदपुर के वीरभांगा में डीप बोरिंग, सोनाहातु के चतराडोबा में डीप बोरिंग, चाकुलिया की बर्डीकानपुर पंचायत के मधुपुर गांव के स्कूल टोला में रिंक कुआं, चंदनपुर के डाकुई भूमिज टोला में रिंग कुआ, जमुआ के केरूकोचा आदिवासी टोला में रिंक कुआं, बड़ामारा के चौठिया गांव के आदिवासी टोला में रिंग कुआं, बिरदह के रेंगरपहाड़ी गांव के पत्थर चौकड़ी टोला में रिंग कुआं, माटियाबांधी पंचायत के बलियागुड़ी में रिंग कुआं समेत कई गांवों में रिंग कुआं निर्माण की स्वीकृति मिली है. वहीं विधायक की अनुशंसा पर बहरागोड़ा प्रखंड की मानुषमुडि़या उच्च विद्यालय , चाकुलिया के लोधाशोली उच्च विद्यालय, बहरागोड़ा के गुहियापाल उच्च विद्यालय में साइकिल स्टैंड, बहरागोड़ा के बहुलिया पंचायत के पचांडो गांव के सीडीएम उच्च विद्यालय में दो कमरा निर्माण की स्वीकृति मिली है. इसके अलावे विधायक की अनुशंसा पर कई योजनाओं की स्वीकृति मिली है.
घाटशिला व बहरागोड़ा की खबरें पेज 07 व 12 पर भी
ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने योजनाओं का चयन किया है. योजना पूर्ण होने से ग्रामीणों को काफी फायदा होगा. छात्र हित को देखते हुए गुड़ाबांदा के विद्यार्थियों के लिए बस की व्यवस्था की गयी है. -कुणाल षाड़ंगी, विधायक, बहरागोड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें