ब्लिचिंग का किया छिड़काव.
Advertisement
29 लोगों की हुई जांच, तीन मलेरिया पीड़ित मिले
ब्लिचिंग का किया छिड़काव. पटमदा : बोड़ाम के नक्सल प्रभावित कंकादासा गांव में सोमवार को पटमदा सीएचसी की टीम ने चिकित्सा कैंप लगाया. चिकित्सा कैंप में गांव के 29 पुरुष-महिला व बच्चों की जांच कर दवा दी. जांच गहन सिंह, शिवानी सिंह व भक्तों सिंह मलेरिया से ग्रसित पाये गये. चिकित्सकों ने तीनों को मलेरिया […]
पटमदा : बोड़ाम के नक्सल प्रभावित कंकादासा गांव में सोमवार को पटमदा सीएचसी की टीम ने चिकित्सा कैंप लगाया. चिकित्सा कैंप में गांव के 29 पुरुष-महिला व बच्चों की जांच कर दवा दी. जांच गहन सिंह, शिवानी सिंह व भक्तों सिंह मलेरिया से ग्रसित पाये गये. चिकित्सकों ने तीनों को मलेरिया की दवा दी. साथ चिकित्सा टीम ने गांव के जल जमाव वाले जगहों पर ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव किया.
कांकादासा के अधिकतर लोगों खुजली, सर्दी, खांसी, बुखार व बदन दर्द से पीड़ित मिले. चिकित्सा दल में फॉर्मासिस्ट सौरव कुमार षाडंगी, महेश्वर सिंह मुंडा, रविंद्रनाथ दास, उत्तम कुमार मल्लिक आदि शामिल थे. मालूम हो कि प्रभात खबर ने एक अक्तूबर को पिछले दिनों दलमा के कंकादासा गांव में आधा दर्जन लोग मलेरिया से पीड़ित होने से संबंधित खबर को प्रकाशित किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement