17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने खुले में शौच नहीं करने का लिया संकल्प

बहरागोड़ा : गांधी जयंती पर रविवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र मुटुरखाम पंचायत कार्यालय में मुखिया लुगु राम मुर्मू की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा आयोजित हुई. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक कुणाल षाड़ंगी, प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, अनुमंडलाधिकारी संतोष कुमार गर्ग और मुखिया ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की तसवीर पर माल्यार्पण कर […]

बहरागोड़ा : गांधी जयंती पर रविवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र मुटुरखाम पंचायत कार्यालय में मुखिया लुगु राम मुर्मू की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा आयोजित हुई. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक कुणाल षाड़ंगी, प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, अनुमंडलाधिकारी संतोष कुमार गर्ग और मुखिया ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया.

विधायक ने कहा कि ना लोकसभा ना विधानसभा सबसे बड़ी ग्राम सभा होती है. ग्रामीण ग्राम सभा में सही योजनाओं का चयन कर अपने गांव का विकास करें. विधायक ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलायी. मौके पर प्रमुख श्री हेंब्रम ने कहा कि ग्रामीण खुले में शौच ना करें. ग्रामीण साफ-सफाई पर ध्यान दें. आस पास के जगहों को साफ सुथरा रखें. तीन अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक विशेष ग्राम सभा का पखवाड़ा आयोजित होगा. इस ग्राम सभा में मनरेगा, दिन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना,
प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि पर चर्चा की गयी. मौके पर पार्वती सोरेन, माझी बेरा, सिवती मुर्मू, देवला हेंब्रम, मयनो मुर्मू, सुकुल मनी मुर्मू, चैतन्य मुर्मू, रवींद्र नाथ माइती समेत अनेक पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें