रन फॉर चाकुलिया कार्यक्रम में बोले सीएम के पुत्र ललित
Advertisement
मुटुरखाम में हुई विशेष ग्रामसभा राष्ट्रपिता से प्रेरणा लें युवा
रन फॉर चाकुलिया कार्यक्रम में बोले सीएम के पुत्र ललित चाकुलिया : चाकुलिया के केएनजे उच्च विद्यालय मैदान में जैप-6 जमशेदपुर, आइआरबी-2 मुसाबनी और जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे रोजगार-स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर में रविवार को गांधी जयंती पर रन फॉर चाकुलिया कार्यक्रम हुआ. जमुना टुडू की अध्यक्षता में समारोह आयोजित हुआ. मुख्य […]
चाकुलिया : चाकुलिया के केएनजे उच्च विद्यालय मैदान में जैप-6 जमशेदपुर, आइआरबी-2 मुसाबनी और जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे रोजगार-स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर में रविवार को गांधी जयंती पर रन फॉर चाकुलिया कार्यक्रम हुआ. जमुना टुडू की अध्यक्षता में समारोह आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि समर्पण संस्था जमशेदपुर के संयोजक सह मुख्यमंत्री रघुवर दास के पुत्र ललित दास ने कहा कि युवा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी से प्रेरणा लें.
उनके बताये मार्ग पर चलें. पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में युवा बढ़-चढ़ कर भाग लें. उन्होंने कहा कि युवा शक्ति पीएम के संदेश को गांव-गांव तक पहुंचायें और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें. युवाओं के प्रयास से देश में परिवर्तन होगा. मौके पर जैप-6 के कमांडेंट शैलेंद्र वर्णवाल ने कहा रन फॉर चाकुलिया कार्यक्रम के तहत लोगों को स्वच्छता का संदेश देना है. उन्होंने कहा कि जिला में चार हजार सिपाही की बहाली होनी है. प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवक-युवतियां बहाली में भाग लेकर अपना परचम लहरायें. कंपनी द्वारा प्रशिक्षण देने का मुख्य उद्येश्य युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ना है.
कार्यक्रम के बाद ललित दास ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर रन फॉर चाकुलिया में दौड़ लगायी. युवाओं ने हाथों में झाड़ू लेकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. वहीं विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया. अतिथि और युवा दौड़ लगाते हुए डाक बंगाल पहुंचे. यहां स्थापित महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
युवाओं ने महात्मा गांधी अमर रहे भारत माता की जय का नारा लगाया. मौके पर नीरज कुमार, गंजन यादव, बीडीओ गिरजा शंकर महतो, थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान, शंभू नाथ मल्लिक, प्रशिक्षक हवलदार मनोज कुमार पटेल, प्रकाश उरांव, प्रकाश कालिंदी, धमेंद्र प्रसाद, सुबेदार मोतीलाल हांसदा, अनिस निमाई चंद माइती, धर्मदास लकड़ा, योगेंद्र राम, आरक्षी पूर्णिमा टोप्पो, फुलमनी हेंब्रम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement