चाकुलिया : चाकुलिया की मारवाड़ी महिला समिति ने मंगलवार को गौशाला प्रांगण से नेत्र दान जागरुकता रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व समिति की अध्यक्ष पुष्पा रूंगटा, सचिव राजश्री रूंगटा, रीता लोधा आदि ने किया. रैली में शांति देवी सरस्वती शिशु मंदिर और अभ्यास मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
गौशाला से निकली रैली बाजार क्षेत्र का परिभ्रमण करते हुए बिरसा मुंडा चौक पहुंची. यहां से रैली अग्रसेन भवन पहुंच कर समाप्त हुई. रैली में शामिल महिलाएं अपनी आंखों पर काली पट्टी बांधे हुए थी. वहीं स्कूली बच्चे अपने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिये हुए थे. स्कूली बच्चे चिता में जायेगी खाक बन जायेगी, कब्र में जायेगी राख बन जायेगी, नेत्रों का कर दो दान किसी की जिंदगी संवर जायेगी, जैसे नारे लगा रहे थे. रैली में चंदा रूंगटा, राज कुमारी रूंगटा, मंजू अग्रवाल, रेखा लोधा, मधु झुनझुनवाला, उमा लोधा, वीणा रूंगटा, कृष्णा पाल आदि शामिल थीं.