बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज के छात्र संघ के चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छह में से चार सीटों पर कब्जा जमाया. वहीं जेसीएम के खाता में सिर्फ दो सीट गयी. जेसीएम को अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर जीत मिली. वहीं अभाविप ने उपाध्यक्ष, सचिव, उप सचिव और विवि प्रतिनिधि पद पर कब्जा किया.
Advertisement
अभाविप को चार व जेसीएम को दो सीटों पर मिली जीत
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज के छात्र संघ के चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छह में से चार सीटों पर कब्जा जमाया. वहीं जेसीएम के खाता में सिर्फ दो सीट गयी. जेसीएम को अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर जीत मिली. वहीं अभाविप ने उपाध्यक्ष, सचिव, उप सचिव और विवि प्रतिनिधि पद पर कब्जा […]
अध्यक्ष पद से जेसीएम के हंबीर हेंब्रम को 495 और अभाविप के निरन सोरेन को 444 मत मिले. उपाध्यक्ष पद से अभाविप के गोपीनाथ नायक को 517 और जेसीएम के काजल महतो को 444 मत, सचिव पद से अभाविप के यादव पात्र को 524 और जेसीएम की भारती गोस्वामी को 520 मत मिले, संयुक्त सचिव के पद से जेसीएम की सविता मुंडा को 495 और अभाविप की सरोती मांडी को 430 मत मिले, उप सचिव पद से अभाविप के बाबू लाल मुंडा को 553 और जेसीएम की ब्रबती घाटवारी को 366 मत मिले और विश्व विद्यालय प्रतिनिधि पद से अभाविप के कुणाल सीट को 501 और जेसीएम के सोमेन कुइला को 404 मत मिले.
सचिव पद पर पुनर्मतगणना : सचिव पद से अभाविप के यादव पात्र ने जेसीएम की भारती गोस्वामी को चार वोट से हराया. यादव पात्र को 524 और भारती गोस्वामी को 520 मत मिले. कुलपति के आदेश के बाद पुनर्मतगणना शुरू की गयी. इसमें भी यादव पात्र चार वोट से विजयी घोषित किये गये.
जश्न में डूबे अभाविप समर्थक: इस जीत के साथ ही अभाविप के समर्थक जश्न में डूब गये. चार सीटों पर विजय की खबर आते ही अभाविप के समर्थक नारेबाजी करने लगे. अभाविप के चुनाव प्रभारी अरुण बारीक, गौरी शंकर महतो, पिकलु घोष, चंदन सीट आदि के नेतृत्व में अभाविप समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला. वहीं जेसीएम खेमा में मायूसी का आलम रहा.
जेसीएम के अंहकार की हुई हार : अरुण बारीक
बहरागोड़ा कॉलेज में हुए छात्र संघ के चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की चार सीटों पर जीत के बाद चुनाव प्रभारी अरुण बारीक और अभाविप नेता गौरी शंकर महतो ने कहा कि यह जीत छात्र-छात्राओं की है. वहीं जेसीएम के अंहकार की हार है.
बहरागोड़ा कॉलेज, बहरागोड़ा
वोटिंग : 60.31 %
अध्यक्ष
जीते(वोट) हारे(वोट)
हंबीर हेंब्रम(495) निरन सोरेन (444)
उपाध्यक्ष
गोपीनाथ नायक(517) काजल महतो (444)
सचिव
यादव पात्र (524) भारती गोस्वामी (520)
संयुक्त सचिव
सविता मुंडा (495) सरोती मांडी(430)
उप सचिव
बाबू लाल मुंडा(553) ब्रबती घाटवारी(366)
विवि प्रतिनिधि
कुणाल सीट (501) सोमेन कुइला (404)
2,235 वोटरों में 1348 ने डाले वोट
बहरागोड़ा कॉलेज में 60.31 प्रतिशत मतदान हुआ. 2235 वोटरों में से 1348 वोटरों ने मतदान किया. कॉलेज के बाहर जेसीएम और अभाविप समर्थकों में कई बार हल्की नोकझोंक हुई. इसके बाद पुलिस सजग हो गयी. निर्धारित समय दोपहर दो बजे तक मतदान समाप्त हो गया. कॉलेज में घाटशिला के सीडीपीओ संजीव कुमार बेसरा,
इंस्पेक्टर रामेश्वर उरांव, थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे. अनुमंंडलाधिकारी संतोष कुमार गर्ग ने भी कॉलेज आकर स्थिति जायजा लिया. चुनाव प्रभारी प्रो आरएन महतो, सीओ अभय कुमार झा, दंडाधिकारी अर्जुन महतो, बीडीओ ललित प्रसाद सिंह कॉलेज में जमे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement