बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में आगामी 20 सितंबर को होने वाले छात्र संघ के चुनाव को लेकर प्रचार अभियान परवान पर है. वैसे तो इस चुनाव में जेसीएम, अभाविप, झाविछामो और आजसू ने अपनी शक्ति झोंक दी है. ग्रामीण इलाके में सभी संगठनों का प्रचार अभियान उफान पर है. मगर जेसीएम और अभाविप में अनोखा जंग छिड़ा है. छात्र संघ के इस चुनाव का नजारा विस चुनाव सा हो गया है. इन दोनों छात्र संगठनों के बैनर देखे जा रहे हैं. वाहन दौड़ रहे हैं. एक दूसरे को मात देने की होड़ लगी है. छात्र संघ के इस चुनाव के बहाने झामुमो और भाजपा में वर्चस्व
Advertisement
जेसीएम, अभाविप, झाविछामो व आजसू ने जोर लगाया
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में आगामी 20 सितंबर को होने वाले छात्र संघ के चुनाव को लेकर प्रचार अभियान परवान पर है. वैसे तो इस चुनाव में जेसीएम, अभाविप, झाविछामो और आजसू ने अपनी शक्ति झोंक दी है. ग्रामीण इलाके में सभी संगठनों का प्रचार अभियान उफान पर है. मगर जेसीएम और अभाविप में अनोखा […]
की जंग छिड़ी है. दोनों ही दलों के बड़े नेता युवा शक्ति पर बादशाहत कायम करने के लिए परदे की पीछे से बिसात बिछा रहे हैं. यह चुनाव झामुमो और भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सबब बन गया है.
वैसे अभी तक झामुमो और भाजपा के बड़े नेता छात्र संघ की चुनावी चौपड़ पर खुल कर सामने नहीं आये हैं. मगर प्रखंड और जिला स्तर के तमाम नेता चुनावी मैदान में खुल कर उतर आये हैं और चुनाव प्रचार तथा जोड़-तोड़ की कमान संभाल रखी है. भाजपा के बड़े नेता गोपनीय बैठक कर रहे हैं. दिशा निर्देश दे रहे हैं. वहीं झामुमो के विधायक कुणाल षाड़ंगी मोबाइल पर छात्र-छात्राओं से जेसीएम के पक्ष में वोट की अपील जरूर कर रहे हैं. इन दोनों ही दलों के नेताओं द्वारा वैसा सब कुछ किया जा रहा है, जो विस या फिर लोस चुनाव में होता है. झाविमो के नेता समीर महंती ने इन दोनों छात्र संगठनों को मात देने के लिए अपनी शक्ति झोंक दी है. वहीं आजसू भी अपना खाता खोलने की कोशिश में जुटा है.
कॉलेज के पास लगे जेसीएम और अभाविप के बैनर.
कितना कारगर साबित होगा आधी आबादी कार्ड
बहरागोड़ा कॉलेज में आगामी 20 सितंबर को होने वाले छात्र संघ के चुनाव में झारखंड छात्र मोरचा ने आधी आबादी कार्ड खेला है. यानी कि कुच छह पदों में से तीन पद पर महिला उम्मीदवार खड़े किये हैं. जेसीएम का यह कार्ड कितना कारगर साबित होगा. यह 20 सितंबर को मतगणना के बाद साफ होगा. इस चुनाव में जेसीएम ने एक रणनीति के तहत छात्राओं को आकर्षित करने के लिए सचिव के पद से तेज तर्रार भारती गोस्वामी को,
उप सचिव पद से ब्रतती घाटवारी उर्फ जुली को और संयुक्त सचिव पद से सविता मुंडा को उम्मीदवार बनाया है. जेसीएम ने उम्मीदवारों के चयन में लगभग सभी प्रमुख जातियों को प्रमुखता दी है. जेसीएम के चुनाव प्रभारी जिला परिषद के सदस्य अर्जुन पूर्ति कहते हैं कि छात्र संघ के चुनाव में संगठन ने महिलाओं को समान भागीदारी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement