बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में छात्र संघ के चुनाव को लेकर झारखंड विकास छात्र मोर्चा (झाविछामो) ने भी चुनावी बिगुल फूंक दिया है. गुरुवार को चुनावी कार्यालय में पार्टी के नेता मदन मन्ना, चुनाव प्रभारी विकास पात्र, सह प्रभारी राजीव लेंका, चुनाव संचालन कमेटी के अध्यक्ष चंदन पातर की उपस्थिति में सभी छह पदों के लिए उम्मीदवार की घोषणा की. लेकिन कौन उम्मीदवार किस पद से चुनाव लड़ेगा पर सस्पेंस बरकरार रखा.
Advertisement
झाविछामो : प्रत्याशी की घोषणा पद को लेकर सस्पेंस बरकरार
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में छात्र संघ के चुनाव को लेकर झारखंड विकास छात्र मोर्चा (झाविछामो) ने भी चुनावी बिगुल फूंक दिया है. गुरुवार को चुनावी कार्यालय में पार्टी के नेता मदन मन्ना, चुनाव प्रभारी विकास पात्र, सह प्रभारी राजीव लेंका, चुनाव संचालन कमेटी के अध्यक्ष चंदन पातर की उपस्थिति में सभी छह पदों के […]
मोरचा ने छह सीटों के लिए हिमांशु पातर, मुगली किस्कू, किरण कुमार नायक, कंदन मुर्मू, सुनिया मांडी और देवव्रत पाल के नाम की घोषणा उम्मीदवार के रूप में की. मदन मन्ना ने कहा कि एक रणनीति के तहत पद की घोषणा नहीं की गयी है. मौके पर चुनाव संचालन समिति के सचिव तापस बैठा, सह सचिव समीर गिरी, उपाध्यक्ष चिरंजीत बारिक, सदस्य लालटु राणा, भक्तिश्री पांडा आदि उपस्थित थे.
नामांकन आज
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज में आगामी 20 सितंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर 16 सितंबर को नामांकन होगा. इसको लेकर क ॉलेज में काफी गहमा गहमी रहेगी.
अभाविप के पांच समर्थक जेसीएम में
गुरुवार की शाम विधायक कार्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पांच समर्थक जेसीएम में शामिल हो गये. जेसीएम में शामिल अभाविप के आदर्श दे, अभिषेक जेना, अभी पात्र, आकाश साधु, पापुन नायक को विधायक कार्यालय में विधायक कुणाल षाड़ंगी ने माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर असित मिश्रा, ललित मांडी, सुमन मंडल, रोनी महेश्वरी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement