22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना राशन दिये इंट्री करने की होगी जांच, बनी कमेटी

आपूर्ति पदाधिकारी से पूछा गया कि अक्तूबर 2015 में डीलर को चावल मिला या नहीं, यदि मिला तो कार्डधारियों में क्यों नहीं बांटा. पटमदा : पटमदा में बुधवार को आयोजित बीस सूत्री की बैठक में डीलरों द्वारा की गयी अनियमितता का मामला छाया रहा. बीस सूत्री अध्यक्ष वासुदेव मंडल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक […]

आपूर्ति पदाधिकारी से पूछा गया कि अक्तूबर 2015 में डीलर को चावल मिला या नहीं, यदि मिला तो कार्डधारियों में क्यों नहीं बांटा.

पटमदा : पटमदा में बुधवार को आयोजित बीस सूत्री की बैठक में डीलरों द्वारा की गयी अनियमितता का मामला छाया रहा. बीस सूत्री अध्यक्ष वासुदेव मंडल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पटमदा मंडल भाजपा अध्यक्ष मंटु दत्ता ने पिछले दिनों प्रभात खबर में छपी खबर को दिखाते हुए मामले पर अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि एेसे मामलों की जांच जरूरी है.
उन्होंने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप साह से कहा कि अक्तूबर-2015 को क्षेत्र के डीलरों चावल मिला है या नहीं, यदि चावल मिला है, लाभुकों बांटा गया या नहीं एवं डीलर द्वारा लाभुकों को बिना राशन दिये कार्ड में इंट्री किये जाने के मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई करना जरूरी है. बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले पीएचइडी, चिकित्सा, पीडब्ल्यूडी, विद्युत, लघु सिंचार्इ, वनपाल व दूरसंचार विभाग के अधिकारियों को शो-कॉज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें