जादूगोड़ा/जमशेदपुर : जादूगोड़ा के यूसिल अस्पताल में मंगलवार को अस्पताल में फिजियोथेरेपी मशीन में जोरदार ब्लास्ट हुआ. इस दौरान मौके पर मौजूद यूसिल अस्पताल के फिजियोथेरेपिस्ट विनोद कुमार द्विवेदी (45) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. अस्पताल में काम करने वाली ठेका मजदूर पूर्णिमा मुखी भी अांशिक रूप से जख्मी हो गई. अस्पताल के फिजियोथेरेपी कक्ष में जोर की आवाज होने के बाद पहुंचे अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने विनोद के बदन पर लगी आग को बुझाया. प्राथमिक उपचार करने के बाद विनोद को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया. घटना मंगलवार दोपहर की है.
Advertisement
फिजियोथेरेपी मशीन में हुआ ब्लास्ट, दो झुलसे
जादूगोड़ा/जमशेदपुर : जादूगोड़ा के यूसिल अस्पताल में मंगलवार को अस्पताल में फिजियोथेरेपी मशीन में जोरदार ब्लास्ट हुआ. इस दौरान मौके पर मौजूद यूसिल अस्पताल के फिजियोथेरेपिस्ट विनोद कुमार द्विवेदी (45) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. अस्पताल में काम करने वाली ठेका मजदूर पूर्णिमा मुखी भी अांशिक रूप से जख्मी हो गई. अस्पताल के फिजियोथेरेपी […]
ऐसे हुई घटना : विनोद कुमार फिजियोथेरेपी मशीन काे ऑन कर केमिकल बना रहे थे. इस दौरान मशीन बहुत गर्म हो गयी, जिससे धुआं निकलने लगा.
फिजियोथेरेपी मशीन में…
विनोद ने पूर्णिमा मुखी को मग में पानी लाने को कहा और मशीन के पार्ट्स को खोला. पार्ट्स के खोलने के साथ ही उसमें जोरदार आवाज के साथ आग की लपट बाहर आयी. इससे विनोद कुमार और ठेकाकर्मी पूर्णिमा मुखी झुलस गये.
कर्मचारियों ने की एसी एम्बुलेंस की मांग:
इस घटना के बाद उपस्थित यूसिल कर्मचारियों ने प्रबंधन से एसी ऐम्बुलेंस की मांग की, जिसमें हर तरह की सुविधा उपलब्ध हो. उनलोगों ने कहा कि अस्पताल में आग से झुलसे मरीजों के लिए एसी एम्बुलेंस नही हैं. मरीजों को यहां से जमशेदपुर ले जाने में काफी कठिनाई होती हैं. ज्यादातर इस तरह के मरीज जाते-जाते अपना दम तोड़ देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement