बहरागोड़ा : एनएच छह पर माटिहाना चौक के पास सोमवार की शाम करीब छह बजे तेज रफ्तार से बड़शोल की ओर जा रहे ट्रक (ओडी11ए-4699) ने बहरागोड़ा की ओर आ रही बाइक (ओआर11एफ-7699) को रौंद दिया. इससे बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौत हो गयी. दोनों युवक ओड़िशा के बांगरीपुशी के रहने वाले हैं. इनमें से एक का नाम रतिकांत गिरी है. स्थानीय लोगों ने ही ट्रक में फंसे शवों को निकाला. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया.
Advertisement
बहरागोड़ा: ट्रक ने बाइक को रौंदा, दो की हुई मौत
बहरागोड़ा : एनएच छह पर माटिहाना चौक के पास सोमवार की शाम करीब छह बजे तेज रफ्तार से बड़शोल की ओर जा रहे ट्रक (ओडी11ए-4699) ने बहरागोड़ा की ओर आ रही बाइक (ओआर11एफ-7699) को रौंद दिया. इससे बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौत हो गयी. दोनों युवक ओड़िशा के बांगरीपुशी के रहने वाले हैं. […]
आक्रोशित ग्रामीणोंं ने ट्रक में तोड़फोड़ की. बेरीकेडिंग हटाये जाने का विरोध व मुआवजे की मांग करते हुए लोगों ने शवों को नहीं उठाने दिया और एनएच को जाम कर दिया. घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी से आक्रोशित भीड़ की नोकझोंक भी हुई. करीब ढाई घंटे बाद रात साढ़े आठ बजे ग्रामीणों ने जाम हटाया.
बहरागोड़ा: ट्रक ने बाइक को…
जानकारी के मुताबिक ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी. बाइक ट्रक के पिछले भाग से टकरा गयी. बाइक समेत दोनों युवक ट्रक पिछले चक्के में फंस गये. आक्रोशित लोगों ने चालक को पकड़ा और मारपीट की. मौका पाकर चालक फरार हो गया. घटना के बाद भीड़ जमा हो गयी. थाना प्रभारी पहुंचे तो भीड़ नारेबाजी करने लगी. लोगों का कहना था कि विधायक द्वारा लगायी गयी बेरीकेडिंग के हटाये जाने के कारण घटना हुई. घायल के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक वे मौके पर नहीं पहुंचे थे.
घटना के बाद थाना प्रभारी से मौके पर नोकझोंक करते लोग.
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया एनएच जाम
ओड़िशा के बांगरीपोशी के रहने वाले थे दोनों बाइक सवार
थाना प्रभारी से आक्रोशित ग्रामीणों की नोकझोंक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement