चाकुलिया : चाकुलिया के केरूकोचा में साबुआ हांसदा के 29 वां शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि देने सांसद विद्युत वरण महतो और जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा पहुंचे. सांसद ने धोड़शोल में एनएच 33 के किनारे स्थित साबुआ हांसदा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वे बामनडीहा गांव स्थित साबुआ हांसदा के आवास पहुंचे.
Advertisement
साबुआ के भतीजे को नौकरी के लिए सीएम से करूंगा बात : सांसद
चाकुलिया : चाकुलिया के केरूकोचा में साबुआ हांसदा के 29 वां शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि देने सांसद विद्युत वरण महतो और जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा पहुंचे. सांसद ने धोड़शोल में एनएच 33 के किनारे स्थित साबुआ हांसदा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वे बामनडीहा गांव स्थित साबुआ हांसदा के आवास पहुंचे. सांसद […]
सांसद ने शहीद साबुआ हांसदा की पत्नी बाल्ही हांसदा के पांव छूकर आशीर्वाद लिया. उन्होंने बाल्ही हांसदा को वस्त्र और 5000 रुपये प्रदान किया. सरोज महापात्रा ने भी बाल्ही हांसदा के वस्त्र और 2000 रुपये प्रदान किया. इसके बाद सांसद केरूकोचा चौक पहुंचे और साबुआ हांसदा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. सांसद ने कहा कि बाल्ही हांसदा के भतीजा को सरकारी नौकरी देने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास से बात करेंगे.
मौके पर जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, पूर्व जिप सदस्य सुनाराम हांसदा, शतदल महतो, शंभू नाथ मल्लिक, दिनेश सिंह, साधन मल्लिक, सिद्धेश्वर सिंह, पार्थ महतो, बापी सोरेन,त्रिलोचन राणा, गौरी शंकर महतो, परमेश्वर हेंब्रम, संजय प्रहराज, मुना पाल, कमल आचार्य,सुजीत गिरी, बुद्धदेव साव समेत अनेक भाजपाई उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement