स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस का प्रश्न पूछने का मामला
Advertisement
14 की परीक्षा स्थगित कर औसत अंक देने की मांग
स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस का प्रश्न पूछने का मामला घाटशिला एआइडीएसओ ने परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन घाटशिला : स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में अल्टरनेटिव बांग्ला, अल्टरनेटिव अंगरेजी विषय में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछने के मामले में गुरुवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंटस ऑर्गनाइजेशन (एआइडीएसओ) ने कोल्हान विश्वविद्यालय […]
घाटशिला एआइडीएसओ ने परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन
घाटशिला : स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में अल्टरनेटिव बांग्ला, अल्टरनेटिव अंगरेजी विषय में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछने के मामले में गुरुवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंटस ऑर्गनाइजेशन (एआइडीएसओ) ने कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पानी के नाम कॉलेज के प्राचार्य को आवेदन सौंपा. एआइडीएसओ ने परीक्षा रद्द नहीं कर परीक्षार्थियों को औसत अंक देने की मांग की. कमेटी के आवेदन में कहा गया है कि 24 अगस्त को स्नातक पार्ट वन की परीक्षा हुई थी. इसमें अल्टरनेटिव बांग्ला के प्रश्नों में स्नातक पार्ट टू के सिलेबस के प्रश्न पूछे गये थे.
दूसरी तरफ अल्टरनेटिव अंगरेजी के प्रश्न में द इंग्लिश टीचर और टू लीव एंड ए बुड और कविता से रिपेंट ऑन एक्सप्रियेंस दिया गया था. जो आउट ऑफ सिलेबस है. विगत सत्र में परीक्षार्थियों को इस तरह की समस्या उत्पन्न हुई थी. छात्रों के आंदोलन पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी. आउट ऑफ सिलेबस के प्रश्न आने के जिम्मेदार छात्र नहीं हैं. सभी छात्रों, जिन्होंने इन प्रश्नों को लिखा है. उन्हें औसत अंक देकर उक्त विषय में पास किया जाय. 14 सितंबर को होने वाली परीक्षा को रद्द किया जाय. प्रतिनिधिमंडल में कमेटी के अध्यक्ष रमेश वंशीयार, श्यामल माझी, विद्या नाथ माहली, प्रियंका दानगी, पूर्णिमा टुडू, नवीन महतो, दीपक साव, अमित साव, विक्रम गिरी शामिल थे.
परीक्षा रद्द नहीं होगी: डॉ पीके पानी
इस मसले पर कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज ने केयू के परीक्षा नियंत्रक से बात की, तो उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में परीक्षा रद्द नहीं होगी. परीक्षा 14 सितंबर को होनी तय है. डॉ पानी से कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष दशमत किस्कू ने दूरभाष पर बात की, तो उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में परीक्षा रद्द नहीं होगी. परीक्षा 14 सितंबर को होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement