बैठक में उपस्थित बीडीओ व अन्य.
Advertisement
डुमरिया में 20 सूत्री कमेटी की बैठक
बैठक में उपस्थित बीडीओ व अन्य. डुमरिया : डुमरिया के बीआरसी भवन में बुधवार को 20 सूत्री प्रखंड कमेटी की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष बसंत कुमार मदिना की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कासमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय के मध्याह्न भोजन में बच्चों को आधा अंडा देने की बात उठी. कमेटी के सदस्यों ने बीइइओ से […]
डुमरिया : डुमरिया के बीआरसी भवन में बुधवार को 20 सूत्री प्रखंड कमेटी की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष बसंत कुमार मदिना की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कासमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय के मध्याह्न भोजन में बच्चों को आधा अंडा देने की बात उठी. कमेटी के सदस्यों ने बीइइओ से इसकी शिकायत की. बीइइओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बीआरपी और बीपीओ को जांच के लिए स्कूल भेजा. सदस्यों ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में सड़ा अंडा की आपूर्ति हो रही है. सदस्यों ने कहा कि सीएचसी में रखे गये ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव इसी मौसम में होना चाहिए.
कल्याण विभाग के तहत बांटी जाने वाली साइकिल वितरण की सूचि उपलब्ध कराने की मांग की गयी. सातबखरा जंगल से महुआ, नीम पेड़ों की अवैध कटाई का मुद्दा उठा. कहा गया कि वन विभाग अवैध कटाई पर रोक नहीं लगा पा रहा है. काटे गये पेड़ों को बाहर टपा दिया गया है. बैठक में और भी कई मुद्दों पर चार्च की गयी. बैठक में बीडीओ मृत्युंजय कुमार, बीइइओ वैधनाथ प्रधान, एलइओ पार्वती हेंब्रम, कमेटी के हिमांशु मिश्र, अमूल्य नायक, निरोद साव, शेख सलाउद्दीन, संध्या रानी सरदार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement