घाटशिला : घाटशिला के दाहीगोड़ा में सुरदा फीडर के उपभोक्ताओं की सुबह से ही बिजली आपूर्ति बाधित रही. बिजली मिस्त्री ने बताया कि सुबह से ही तार गिरने का सिलसिला जारी रहा. शाम में तार गिरने से गाय के पैर में चोट लगी है. इसके विरोध के ग्रामीणों ने शाम तक तार की मरम्मत का काम रोके रखा गया.
बिजली मिस्त्री ने मुखिया और वार्ड मेंबर को इसकी सूचना दी. इसके बाद मुखिया के आदेश पर टूटे तार की मरम्मत का काम शुरू किया गया. मिस्त्री ने बताया कि सुवर्ण नदी पार कैनाल के पास तार टूट कर गिर गया है. इससे सुरदा फीडर में बिजली आपूर्ति ठप है. समाचार लिखे जाने तक तार जोड़ने के काम में मिस्त्री जुटे हुए थे