गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तेतुलडांगा के पास गुरुवार को बोलेरो (ओड़िशा नंबर का) पर सवार एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया. सभी ओड़िशा जा रहे थे. बोलेरो जब्त कर पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. इनके तार पन्ना के अवैध कारोबार से जुड़े बताये जा रहे […]
गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तेतुलडांगा के पास गुरुवार को बोलेरो (ओड़िशा नंबर का) पर सवार एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया. सभी ओड़िशा जा रहे थे. बोलेरो जब्त कर पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. इनके तार पन्ना के अवैध कारोबार से जुड़े बताये जा रहे हैं.
खबर है कि पुलिस ने इनके पास से पन्ना बरामद किया है. इस मसले पर पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में छापेमारी की जा रही है. जानकारी हो कि गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के कई पहाड़ों पर पन्ना का अवैध खनन धड़ल्ले से होता है. पन्ना खरीदने के लिए ओड़िशा समेत अन्य राज्यों के व्यापारी आते हैं. बताया जाता है कि बोलेरो पर सवार लोग पन्ना खरीद कर लौट रहे थे. गिरफ्तार सभी ओड़िशा के बताये जा रहे हैं. थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने इस मसले पर कुछ भी बताने से इनकार किया.
ओड़िशा नंबर की एक बोलेरो जब्त, गिरफ्तार लोगों से हो रही है पूछताछ
गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी
पुलिस कुछ भी बताने से कर रही इनकार
कल्वर्ट बनाने पहुंचे संवेदक और जेइ को ग्रामीणों ने घेरा
चाकुलिया. प्राक्कलन की जानकारी देने की मांग कर रहे थे ग्रामीण
कार्य स्थल पर नपं अध्यक्ष . ग्रामीणों को समझाते 20 सूत्री के अध्यक्ष
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर चार स्थित जुगीपाड़ा मुख्य सड़क से मुसलिम बस्ती जाने वाली सड़क पर नगर पंचायत फंड से कल्वर्ट स्वीकृत है. गुरुवार को जेइ परमानंद मिस्त्री विश्वकर्मा और संवेदक मुकेश सिंह ने जेसीबी से कल्वर्ट निर्माण के लिए गड्ढा खोदना शुरू किया. सूचना मिलते ही ग्रामीण कार्य स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने जेइ से पूछा कि कल्वर्ट निर्माण का प्राक्कलन क्या है. निर्माण की गहराई और चौड़ाई क्या है. इस पर जेइ ने ग्रामीणों को रंगदारी मांगने के आरोप में केस करने की धमकी दी. इतने में ग्रामीण जेइ पर भड़क उठे. ग्रामीणों ने कहा कि कार्य स्थल पर सूचना पट्ट नहीं लगायी गयी थी. इससे उन्हें योजना की पूर्ण जानकारी नहीं मिल रही थी. कार्य स्थल पर लोगों का आक्रोश भड़कता देख नपं अध्यक्ष श्रीनाथ मुर्मू, 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष शंभू नाथ मल्लिक, झामुमो नेता मो इंजमाम कार्य स्थल पहुंचे. ग्रामीणों को समझा कर मामला शांत करवाया. सभी ने संवेदक से कहा कि ग्रामीणों की मांग पर कल्वर्ट निर्माण किया जाये. इस संबंध में संवेदक मुकेश सिंह ने कहा कि उन्हें 2/2 का कल्वर्ट निर्माण करना है. इसके तहत वे कार्य कर रहे हैं.
जेइ को दिया जांच का आदेश