चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार स्थित जुगीपाड़ा मुख्य सड़क से मुसलिम बस्ती जाने वाली सड़क पर नगर पंचायत फंड से स्वीकृत कल्वर्ट निर्माण के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है. ग्रामीण मो पुटन, संजय दास, गंगा नारायण दास, छोटु सीट ने कहा कि कई माह पूर्व गड्ढा खोदा गया था. कई लोग गड्ढा में गिर कर जख्मी हो चुके हैं. विभाग अबतक कल्वर्ट निर्माण पूरा नहीं कर रहा है.
ग्रामीणों ने कहा कि कल्वर्ट निर्माण जल्द शुरू नहीं किया गया, तो ग्रामीण नगर पंचायत कार्यालय का घेराव करेंगे. इस संबंध में संवेदक मुकेश सिंह ने बताया कि विभाग के कनीय अभियंता की ओर से गलत प्राक्कलन बनाने के कारण कल्वर्ट का निर्माण पूरा नहीं किया जा सका है. उन्होंने कहा कि प्राक्कलन में 2/2 का कल्वर्ट निर्माण करना है. जबकि कार्य स्थल पर नाली पांच फूट नीचे है. ग्रामीण पांच फीट गहराई से कल्वर्ट निर्माण की मांग कर रहे हैं. उन्होंने इस संबंध में विभाग को पत्र देकर दिशा निर्देश मांगा है. इस संबंध में जेइ का पक्ष प्राप्त करने का प्रयास किया गया. परंतु उनसे संपर्क नहीं हो पाया.