21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा मुख्यधारा से जुड़ करें देश सेवा

चाकुलिया. राष्ट्रीय खेल दिवस पर समारोह में बोले जैप-6 के कमांडेंट चाकुलिया : चाकुलिया के केएनजे उच्च विद्यालय मैदान में जैप-6 जमशेदपुर, आइआरबी-2 मुसाबनी और जिला पुलिस की ओर से आयोजित रोजगार-स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर में सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर समारोह हुआ. इसकी अध्यक्षता जमुना टुडू ने की. मुख्य अतिथि जैप-6 के कमांडेंट शैलेंद्र […]

चाकुलिया. राष्ट्रीय खेल दिवस पर समारोह में बोले जैप-6 के कमांडेंट

चाकुलिया : चाकुलिया के केएनजे उच्च विद्यालय मैदान में जैप-6 जमशेदपुर, आइआरबी-2 मुसाबनी और जिला पुलिस की ओर से आयोजित रोजगार-स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर में सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर समारोह हुआ.
इसकी अध्यक्षता जमुना टुडू ने की. मुख्य अतिथि जैप-6 के कमांडेंट शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवा पुलिस, सेना में जाने के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी नौकरी कर सकते हैं. युवा अपने गांव में कार्यक्रम चला कर लोगों को जागरूक करें. भटके युवकों को मुख्य धारा से जोड़ें. शिविर का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के अतिरिक्त शारीरिक प्रशिक्षण देना है. खेल से युवा देश को एकसूत्र में बांध सकते हैं. युवा शक्ति समाज की मुख्य धारा से जुड़ कर देश सेवा करने का संकल्प लें.
समारोह में थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान, जैप-6 के हवलदार मनोज कुमार पटेल, प्रकाश उरांव, धमेंद्र कुमार, प्रकाश कालिंदी, आरक्षी पूर्णिमा टोप्पो, फुलमनी हेंब्रम, संजय लोधा, विनीत रुंगटा, चंद्रदेव महतो, अनिल सेतुआ, मुनी राम मुर्मू, मानसिंह टुडू समेत सैकड़ों युवा उपस्थित थे.
कार्यक्रम में देशसेवा का संकल्प लेते युवा.
एकता मशाल रैली में शामिल हुए युवा
एकता की मशाल के साथ रैली निकाली गयी. रैली बाजार क्षेत्र का परिभ्रमण कर वापस केएनजे मैदान में समाप्त हुई. रैली का उदघाटन जैप-6 के कमांडेंट शैलेंद्र वर्णवाल, अंतराष्ट्रीय मुक्केबाज चैंपियन अरुणा मिश्रा, बीडीओ गिरजा शंकर महतो, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीनाथ मुर्मू, जमुना टुडू ने मशाल जला कर किया. रैली में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवक और युवतियां शामिल थे. लाफार्ज सीमेंट के स्थानीय डीलर संजय लोधा ने 100 युवतियों को पोशाक दी.
मेहनत कभी खाली नहीं जाती : अरुणा मिश्रा
अंतराष्ट्रीय मुक्केबाज अरुणा मिश्रा ने कहा कि मेहनत कभी खाली नहीं जाती है. युवा मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी. जैप-6 और जिला पुलिस की ओर से युवाओं को प्रशिक्षण देना सराहनीय है. समारोह को एथलेटिक्स के प्रशिक्षक तरुणा मिश्रा, हिंदुस्तान टाइम्स रांची के संपादक विजय मूर्ति, बीडीओ गिरजा शंकर महतो, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीनाथ मुर्मू, जमुना टुडू आदि ने भी संबोधित किया. प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को शपथ दिलायी गयी.
राजा व मौसमी चैंपियन
युवक-युवतियों के बीच प्रतियोगिता हुई. 100 मीटर रेस बालक वर्ग में प्रथम राजा मंडल, द्वितीय राहुल कुमार पाल, तृतीय शक्ति पद मुंडा, बालिका वर्ग में प्रथम मौसमी पाल, द्वितीय जयंती सिंह, तृतीय करूणा हांसदा, लंबी कूद बालक वर्ग में प्रथम जयदेव सिंह, द्वितीय सुशील मांडी, तृतीय सूरज कुमार बेरा, बालिका वर्ग में प्रथम मौसमी पाल, द्वितीय श्रीमती कर्मकार, तृतीय रमनी मांडी, ऊंची कूद बालक वर्ग में प्रथम राहुल कुमार पाल, द्वितीय सिमंत मुंडा, तृतीय रूबी बेसरा, बालिका वर्ग में प्रथम पूर्वी किस्कू, द्वितीय मैसमी पाल, तृतीय श्रीमती कर्मकार समेत सभी को पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें